Advertisement

Hardik Pandya: 'घड़ियों की कीमत 5 नहीं 1.5 करोड़', विवाद पर हार्दिक पंड्या ने दी सफाई, बताया कहां से खरीदी

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मुंबई एयरपोर्ट पर घड़ी जब्त किए जाने के विवाद पर सफाई दी है. हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर इस पूरे मसले पर अपना बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कस्टम विभाग को सभी जरूरी कागज देने की बात कही.

Hardik Pandya Hardik Pandya
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • घड़ी पकड़े जाने के विवाद पर हार्दिक का ट्वीट
  • नियमों का हो रहा पालन, अफवाह ना फैलाएं: हार्दिक

Hardik Pandya Watch: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मुंबई एयरपोर्ट पर घड़ी जब्त किए जाने के विवाद पर सफाई दी है. मंगलवार सुबह हार्दिक पंड्या द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि जब वह दुबई से वापस आ रहे थे, तब उन्होंने खुद ही जाकर कस्टम के अधिकारियों को अपनी घड़ी सौंपी थी.

हार्दिक ने अन्य सभी तरह के आरोपों को नकारा है और कस्टम के अधिकारियों को जरुरी कागज सौंपने की बात कही है. साथ ही उन्होंने साफ किया कि घड़ी की कीमत 5 करोड़ रुपये नहीं है, जैसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है बल्कि 1.5 करोड़ रुपये है. 

हार्दिक पंड्या ने अपने ट्वीट में लिखा, ’15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से वापस आ रहा था, तब मैं अपना बैग लेने के बाद खुद ही मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया और वहां से लाई गई सभी आइटम को दिया, कस्टम ड्यूटी भरी. सोशल मीडिया पर गलत तरह से चीजों को फैलाया जा रहा है, मैं इन सभी चीजों के बारे में सही बात बताना चाहता हूं’. 

Advertisement


हार्दिक ने लिखा, ‘दुबई से जो मैंने सामान खरीदा था, वापसी के दौरान मैंने खुद ही उनकी जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भरने को तैयार था. कस्टम डिपार्टमेंट ने सभी जरुरी कागज मांगे हैं, जो हम दे रहे हैं. कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहे हैं, जो मैं भरने को तैयार हूं. साथ ही घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ है, ना कि 5 करोड़ रुपये जिस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. 

हार्दिक पंड्या ने अपनी सफाई में आगे कहा कि मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं, सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूं. जो भी कागज की जरूरत होगी मैं कस्टम विभाग को देने के लिए तैयार हूं, मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं. 

बता दें कि सोमवार देर शाम को ही ये जानकारी आई थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या के पास से 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की गई हैं. दावा था कि हार्दिक पंड्या की इन घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त किया है. साल 2020 में भी हार्दिक पंड्या के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या के पास से विदेशी घड़ियां इसी तरह एयरपोर्ट पर जब्त की गई थीं. 

Advertisement

गौरतलब है कि अगर आप विदेश से कोई भी सामान खरीद कर लाते हैं, तो आपको उसकी कस्टम ड्यूटी भरनी होती है. बाहर से आने पर एयरपोर्ट पर ही उस सामान से जुड़ी सभी जानकारी देनी होती है, जिसमें उनके बिल और अन्य सभी चीज़ें शामिल होती हैं. इन्हीं आधार पर कस्टम ड्यूटी तय की जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement