Advertisement

Hardik Pandya World Cup 2023: इस तगड़े मुकाबले में नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, भारत के वर्ल्ड कप अभ‍ियान को झटका... इस मैच में होगा कमबैक

Hardik Pandya injury Latest Update: भारत के वर्ल्ड कप अभ‍ियान को तगड़ा झटका लगा है, हार्द‍िक पंड्या 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह भर पाना कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्क‍िल होगा.

हार्द‍िक पंड्या न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ मैच से लगभग बाहर हो गए हैं (गेटी)  हार्द‍िक पंड्या न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ मैच से लगभग बाहर हो गए हैं (गेटी)
aajtak.in
  • पुणे ,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

Hardik Pandya will not play against New Zealand: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के मैच से बाहर हो गए हैं. धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को भारत को पांचवां मुकाबला खेलना है. जो भारत के ल‍िहाज से बेहद अहम है. इस मैच में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर म‍िलने की संभावना है. ऐसे में पंड्या के ना होने से टीम रोह‍ित शर्मा को टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी माथापच्ची करनी होगी.    

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच के दौरान हार्दि‍क के  बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके वह मैदान से बाहर चले गए थे, जहां उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वो बाद में भारतीय पारी के दौरान ड्र्रेस‍िंग रूम में लौटे. अब ताजा अपडेट के मुताबिक पांड्या धर्मशाला नहीं जाएंगे और इसके बजाय मेड‍िकल सहायता के लिए बेंगलुरु स्थ‍ित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे. वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा. 

हार्द‍िक पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट ल‍िए हैं. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ नाबाद 11 रन बनाए थे. 

Advertisement

हार्द‍िक की जगह व‍िराट कोहली ने की गेंदबाजी 

हार्द‍िक पांड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इस कारण वो अपना पहला ओवर भी कंपलीट नहीं कर पाए थे. बाद में उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें फेंकी थीं, विराट करीब 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज  



रोह‍ित शर्मा ने द‍िया था हार्द‍िक पंड्या की चोट पर र‍िएक्शन 

बांग्लादेश को श‍िकस्त देने के बाद हार्द‍िक की स्थ‍ित‍ि पर कप्तान रोह‍ित शर्मा ने बात थी. ह‍िटमैन ने मैच के बाद बताया कि उन्हें (हार्द‍िक पांड्या) थोड़ी तकलीफ हुई है, पर चिंता की बड़ी बात नहीं है. लेकिन, अब क‍िवी टीम के ख‍िलाफ मैच से ऑलराउंडर पंड्या लगभग बाहर हो गए हैं.   

पुणे में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप मैच में रौंदा 
टीम इंडिया ने पुणे में वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को भी 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा. यह भारत की इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत रही. रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी ने 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से व‍िजय पताका लहराई.  इस मैच में रोहित शर्मा  (48 रन) और शुभमन गिल (53 रन) के बाद व‍िराट कोहली ने 97 गेंद पर 103 नॉट आउट की धाकड़ पारी खेली थी. किंग कोहली को केएल राहुल ( नाबाद 34) का भरपूर साथ मिला और भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर टारगेट पूरा कर ल‍िया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement