Advertisement

Haris Rauf Muzna Malik: 'गलत रिकॉर्ड किया गया', पत्नी से माफी मांगते वीडियो पर बोला पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ

पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाद हारिस रऊफ ने अपनी क्लासमेट और पाकिस्तान की स्टार मॉडल मुज्ना मलिक से निकाह किया है. हारिस और मुज्ना ने वेडिंग शूट भी कराया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हारिस इसमें मुज्ना से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं....

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और उनकी पत्नी मुज्ना मलिक. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और उनकी पत्नी मुज्ना मलिक.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

Haris Rauf Muzna Malik: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के घर खुशियों का माहौल है. यह क्रिकेटर शनिवार (24 दिसंबर) को शादी के बंधन में बंधा है. यह निकाह इस्लामाबाद में कुछ करीबी रिश्तेदारों के बीच ही हुआ है. इस शादी में हारिस के साथी खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी औऱ पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी समेत कुछ करीबी लोग ही आए थे.

Advertisement

29 साल के हारिस ने अपनी क्लासमेट रही मुज्ना मलिक से शादी की है. दोनों ने वेडिंग शूट भी कराया, जो काफी वायरल हुआ है. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है, जिसमें हारिस अपनी पत्नी मुज्ना से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. इसमें उनका अंदाज अलग ही नजर आया, जो फैन्स को भी काफी पसंद आया.

महिला फैन का सवाल सुनकर शर्माए हारिस

इसके बाद एक प्रोग्राम में एक लेडी फैन ने हारिस से इसी वीडियो और माफी को लेकर सवाल दाग दिया. उनके जवाब देते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस ने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं थी. वह कैमरामैन ने ही गलत रिकॉर्ड किया गया था.

दरअसल, फैन ने पूछा, 'सर, आप अपनी वाइफ से फोटोशूट पर माफी क्यों मांग रहे थे?' यह सवाल सुनने के बाद हारिस शर्मा गए और जमकर हंसने लगे. इसके बाद हारिस ने खुद को संभाला और उस फैन को जवाब देते हुए कहा, 'इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी. जो शूट कर रहा था, उसने गलत रिकॉर्ड किया.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर नहीं हैं मुज्ना मलिक

बता दें कि हारिस रऊफ और मुज्ना मलिक दोनों साथ में पढ़ाई करते थे. यानी दोनों क्लासमेट रहे हैं. पढ़ाई के दौरान ही रऊफ को प्यार हुआ और अब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मुज्ना से निकाह भी कर लिया है. हारिस की पत्नी का पूरा नाम मुज्ना मसूद मलिक है और वह एक मॉडल भी हैं.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारिस और मुज्ना की शादी तो संपन्न हो गई है. मगर रुखसती अगले साल ही होगी. हाल ही में हारिस रऊफ ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी मुज्ना मसूद मलिक सोशल मीडिया पर नहीं हैं. उनका कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. ऐसे में किसी भी धोखाधड़ी से सावधान रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement