
आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट खोकर ही 167 रन ही बना पाई थी. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होना है.
हरमनप्रीत ने फैन्स के नाम लिखा संदेश
इस हार के चलते भारतीय टीम का एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. हार के बाद भारतीय फैन्स और टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा के भाव साफ देखे गए थे. अब हरमनप्रीत कौर ने उस दिल तोड़ने वाली हार के बाद फैन्स के नाम संदेश लिखा है. हरमनप्रीत ने कहा कि वह पूरे वर्ल्ड कप के दौरान मिले सपोर्ट के लिए फैन्स का आभार व्यक्त करती हैं. हरमन ने वादा किया कि उनकी टीम मजबूती से वापसी करेंगी.
हरमनप्रीत कौर ने ट्विटर पर लिखा, 'यह दुनिया भर में हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने इस विश्व कप के दौरान हमारा सपोर्ट किया है. हमारी जर्नी में विश्वास करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं. मैं एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में जानती हूं कि अपनी टीम को हारते देखना दुखद है. मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम मजबूती से वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे.'
भारतीय टीम की हार के पीछे की एक वजह हरमनप्रीत कौर का ऐन मौके पर रनआउट भी होना रहा. भारतीय पारी के 15वें ओवर में जार्जिया वारैहेम की गेंदों पर लगातार चौके जड़कर हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उसी ओवर में दूसरा रन लेने के प्रयास में हरमन रनआउट हो गई थी. हरमन के रनआउट ने फैन्स को एमएस धोनी की याद दिला दी जो 2019 के वर्ल्ड कप में गुप्टिल की थ्रो पर चलते बने थे.
हरमनप्रीत ने रनआउट को लेकर कही ये बात
हरमनप्रीत ने रनआउट को लेकर कहा, 'इससे ज्यादा अनलकी महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई पार्टनरशिप से हम लय में आ गए थे. इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रनआउट हुई इससे ज्यादा कुछ अनलकी नहीं हो सकता. इस तरह का अटेम्प और मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं. हम आखिरी गेंद तक विपक्षी टीम को चुनौती देना चाहते थे.'
पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने चार विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ओपनर बेथ मूनी ने 54 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 43 रनों की पारी खेली. एश्ले गार्डनर को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.