Advertisement

IND VS NZ: RCB के इस प्लेयर का इंडियन टीम में ड्रीम डेब्यू, NZ के खिलाफ बने प्लेयर ऑफ द मैच

रांची में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हुई. आईपीएल में सुपरस्टार बने हर्षल पटेल ने अपने पहले ही मैच में कमाल किया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत लिया.

Harshal Patel (PTI) Harshal Patel (PTI)
aajtak.in
  • रांची,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • हर्षल पटेल ने डेब्यू मैच में जीता मैन ऑफ द मैच
  • हर्षल पटेल ने 25 रन देकर लिए 2 विकेट
  • IPL 2021 में झटके थे सबसे ज्यादा विकेट

Ind Vs Nz, Harshal Patel: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने रांची में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में हर्षल पटेल ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल कर टीम इंडिया के अपने सेलेक्शन पर पूरी तरह से जस्टिफाई किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हर्षल पटेल ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. एक अच्छी आक्रामक शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ रही थी, लेकिन 12वें ओवर हर्षल ने डैरिल मिचेल को आउट कर कीवी टीम पर पूरी तरह से दबाव बनाने की कोशिश की.

Advertisement

मिचेल के विकेट के बाद कीवी टीम तेजी से रन स्कोर करने में नाकाम रही और भारत को सिर्फ 154 रनों का ही लक्ष्य दे पाई. जिसे भारतीय टीम ने रोहित और राहुल की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के दम पर 16 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया.

हर्षल पटेल ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि उनका डेब्यू काफी शानदार रहा और वो आगे आने वाले मुकाबलों में भी अपनी इसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे. 

आईपीएल के शानदार रिकॉर्ड से यहां पहुंचे

बता दें कि आईपीएल 2021 के सीजन में हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे. किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हर्षल पटेल ने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. हर्षल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखा और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर भी खरे उतरे. 

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड को बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है और तीसरे मैच को जीतकर कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने की उम्मीद करेगी. टीम मैनेजमेंट हर्षल पटेल से भी तीसरे टी-20 में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement