Advertisement

IPL ऑक्शन से पहले धाकड़ फॉर्म में ये गेंदबाज, मैजिक स्पेल करके हरियाणा को बनाया चैम्पियन

हरियाणा ने राजस्थान को 30 रनों से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता है. हरियाणा की जीत के हीरो हर्षल पटेल रहे, जिन्होंने पुरानी गेंद से मैच का रूख बदलने वाला स्पेल डाला.

हरियाणा ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी (@Haryana Cricket Association) हरियाणा ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी (@Haryana Cricket Association)
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया है. राजकोट के सौराषट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रनों से मात दी. हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता है. हरियाणा की जीत के हीरो तेज गेंदबाज हर्षल पटेल रहे,  जिन्होंने पुरानी गेंद से मैच का रूख बदलने वाला स्पेल डाला.

Advertisement

हर्षल के आगे बेबस दिखी राजस्थान की टीम

हर्षल पटेल ने पांच ओवर के दूसरे स्पैल में केवल 16 रन दिए और दोनों जमे हुए बल्लेबाजों के विकेट झटककर राजस्थान की उम्मीद तोड़ दी. हर्षल ने 9 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए. नतीजतन 288 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 48 ओवर में 257 रनों पर सिमट गई.

हर्षल पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिलीज कर दिया था. अब हर्षल ने ऑक्शन से चंद दिनों पहले धांसू फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं. आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. हर्षल पटेल ने विजय हजारे के इस सीजन में 10 मैच खेलकर 19 विकेट लिए. हर्षल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर रहे.

Advertisement
फोटो क्रेडिट: BCCI

बेकार गया अभिजीत तोमर का शतक

राजस्थान के लिए अभिजीत तोमर ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और छक्के शामिल रहे. वहीं कुणाल सिंह राठौड़ 4 चौके और पांच सिक्स की मदद से 79 रनों की पारी खेली. अभिजीत और कुणाल के बीच पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई. इस शतकीय की पार्टनरशिप के चलते राजस्थान का स्कोर एक समय चार विकेट पर 201 रन था, लेकिन हर्षल ने दोनों खिलाड़ियों को चलता कर हरियाणा की वापसी करा दी. हरियाणा के लिए हर्षल के अलावा सुमित कुमार ने भी तीन विकेट लिए. वहीं अंशुल कंबोज और राहुल तेवतिया को दो-दो विकेट हासिल हुआ.

मनेरिया-अंकित की शानदार बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने आठ विकेट पर 287 रन बनाए थे. राजस्थान के लिए ओपनर बल्लेबाज अंकित कुमार ने 91 गेंद में 88 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं अनुभवी कप्तान अशोक मनेरिया ने आठ चौके की मदद से 70 रनों की पारी खेली.  

मनेरिया और अंकित के बीच तीसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. ऑलराउंडर निशांत सिंधू (22 गेंद में 29 रन), राहुल तेवतिया (18 गेंद में 24 रन) और सुमित कुमार (16 गेंद में 28 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया. राजस्थान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने 49 रन देकर चार विकेट लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement