Advertisement

Harshit Rana: हर्षित राणा ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने, बुमराह-कपिल देव-जहीर सबको पछाड़ा

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे की प्लेइंग-11 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया. यह उनका डेब्यू वनडे मैच रहा. मुकाबले में हर्षित ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने मैच में तीसरा विकेट लेते ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

तेज गेंदबाज हर्षित राणा. तेज गेंदबाज हर्षित राणा.
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

Harshit Rana, IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने गुरुवार (6 फरवरी) को एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो अब तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका है. हर्षित ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में हासिल की है. इस मामले में उन्होंने लीजेंड कपिल देव, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान जैसे तमाम भारतीय दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

Advertisement

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को मौका दिया. यह उनका डेब्यू वनडे मैच रहा.

तीनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में 3+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय

मुकाबले में हर्षित ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने मैच में तीसरा विकेट लेते ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि हर्षित ने इस मैच में बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया.

लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाते ही हर्षित ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले हर्षित ने टेस्ट और टी20 में भी डेब्यू कर लिया है.

Advertisement

टेस्ट मैच से किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

हर्षित ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह मैच नवंबर 2024 में हुआ था, जिसमें हर्षित ने इस पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में 48 रन देकर 3 विकेट झटके थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 69 रन देकर 1 विकेट लिया था.

इसके बाद हर्षित ने इस साल टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 31 जनवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, जिसमें 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. अब एक हफ्ते में ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

हर्षित का इंटरनेशनल डेब्यू में प्रदर्शन

टेस्ट: 3/48 vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
टी20: 3/33 vs इंग्लैंड, पुणे
वनडे: 3/53 vs इंग्लैंड, नागपुर

हर्षित ने नागपुर वनडे में लिए 3 विकेट

नागपुर वनडे में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई. इस मैच में हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 53 रन देकर 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला.

नागपुर वनडे में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

इंग्लैंड टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन,  जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

Advertisement

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement