Advertisement

हरियाणाः युवराज सिंह के खिलाफ SC/ST Act में FIR दर्ज, ये है मामला...

बीते साल एक जून को सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रोहित शर्मा और युवराज सिंह के आपस की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज सिंह ने अनुसूचित समाज पर एक अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस पर काफी हंगामा मचा था. 

युवराज सिंह (फ़ाइल फ़ोटो) युवराज सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST
  • शिकायत के 8 महीने बाद दर्ज हुआ केस
  • बीते साल जून में सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी

पिछले साल दलित समाज के लिए की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी के मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. हिसार के हांसी थाना पुलिस ने युवराज सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. 

वकील और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर पुलिस ने करीब 8 महीने के बाद ये एफआईआर दर्ज की है. युवराज के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा एससी/एसटी एक्‍ट की धारा 3 (1) (r) और 3(1)(s) के तहत केस दर्द किया है. 

Advertisement

बता दें, बीते साल एक जून को सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रोहित शर्मा और युवराज सिंह के आपस की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज सिंह ने अनुसूचित समाज पर एक अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस पर काफी हंगामा मचा था. 

वकील रजत कलसन ने युवराज सिंह के खिलाफ हांसी के पुलिस अधीक्षक के समक्ष केज दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार करने की मांग की थी. एसपी की तरफ से आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को थाना शहर हांसी भेज द‍िया गया था. लंबे वक्त तक कोई एक्शन ना होने पर रजत कलसन कोर्ट पहुंच गए, जहां से कोर्ट के आदेश के बाद युवराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement