Advertisement

बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हसीन जहां, लेकिन नहीं उठा रहे फोन

 हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं.

बेटी के साथ हसीन जहां और शमी बेटी के साथ हसीन जहां और शमी
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का कहना है कि वह अपने पति से मिलना चाहती हैं, जो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गई थी और उनके सिर में कुछ टांके लगे थे.

हसीन जहां ने कोलकाता में कहा, ‘मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है, लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती. वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों. लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं अल्लाह से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी.’ हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं, लेकिन इस क्रिकेटर से संपर्क के सभी प्रयास विफल रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पति से संपर्क की कोशिश कर रही हूं. लेकिन वह अपने फोन पर मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे. यहां तक की, उनके परिवार के सदस्य भी मुझे नहीं बता रहे हैं कि वह इस समय कहां हैं. मैं बेबस महसूस कर रही हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement