Advertisement

ODI में 300 की रन चेज अब नॉर्मल! पिछले दो मैचों में भारत-न्यूजीलैंड ने आसानी से किया ये काम

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

Highest Runs Chase Record in ODIs: टी20 फॉर्मेट आने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव हुए हैं. वनडे और टेस्ट में खिलाड़ियों के खेलने की शैली में भी काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं. अब टेस्ट में बैजबॉल गेम खेला जा रहा है. जबकि वनडे में 300 या उससे ज्यादा का टारगेट चेज करना नॉर्मल सी बात हो गई है.

Advertisement

इसका उदाहरण पिछले एक-डेढ़ साल में देख सकते हैं. हाल ही में 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम ने 48.4 ओवर में 305 रनों का टारगेट चेज किया. इस दौरान कीवी टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए.

इससे एक दिन पहले कटक में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 305 रनों का ही टारगेट चेज किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह टारगेट 6 विकेट गंवाकर 44.3 ओवर में ही चेज कर लिया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखेंगे रोमांचक मुकाबले

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.

Advertisement

ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं. फैन्स को पहली पारी में हाई स्कोर और बाद में चेजिंग का रोमांच देखने को मिलेगा. पिछले साल यानी 2024 में भी कई टीमों ने 300 या उससे ज्यादा का टारगेट चेज कर इसे नॉर्मल सा कर दिया है.

पिछले साल अफगान टीम ने दिखाया था दम

2024 में अफगानिस्तान जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम भी गदर काट चुकी है. उसने अपने दमदार खेल से वनडे में पिछले साल का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने की जोरदार कोशिश की थी. अफगानिस्तान ने 9 फरवरी 2024 को श्रीलंका के खिलाफ यह रोमांचक मुकाबला खेला था.

पल्लेकेल में खेले गए उस मैच में श्रीलंकाई टीम ने 382 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में अफगान टीम ने 6 विकेट गंवाकर 339 रन बना डाले थे. हालांकि वो यह मैच नहीं जीत सकी थी, लेकिन उसने दिखा दिया था कि वो भी 300 या उससे ज्यादा का टारगेट चेज करने का दम रखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement