Advertisement

IPL स्पॉट फिक्सिंग में हिमांशु ने ही संभाला था मोर्चा, विंदू को किया था गिरफ्तार

उस दौरान हिमांशु रॉय ने कहा था, ''हमने इस मामले की पूरी तरह जांच की और हमें गुरुनाथ मयपन्न के खिलाफ सबूत मिले थे.''

हिमांशु रॉय (फाइल) हिमांशु रॉय (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

मुंबई पुलिस के होनहार पुलिस अफसर हिमांशु रॉय ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. हिमांशु रॉय को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता था. बताया जा रहा है कि हिमांशु ने शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मारी है.

आपको बता दें कि 2013 में आईपीएल में जब स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था. तब हिमांशु ने ही इस मामले को संभाला था. हिमांशु रॉय ने इस मामले में मशहूर एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा हिमांशु ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और पूर्व बीसीसीआई चीफ एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन से भी पूछताछ की थी और इस मामले में उसे दोषी बताया था.

Advertisement

उस दौरान हिमांशु रॉय ने कहा था, ''हमने इस मामले की पूरी तरह जांच की और हमें गुरुनाथ मयपन्न के खिलाफ सबूत मिले थे.'' इसके अलावा उन्होंने क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ भी काफी सबूत जुटा थे. हिमांशु राय ने बताया था कि श्रीसंत के नाम से जो कमरा बुक था उसमें से एक लैपटॉप, आईपैड, मोबाइल, डेटा कार्ड, कुछ डायरी और कैश बरामद किया गया है.

क्या था वो मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई 2013 को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा किया. इस बाबत राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत, अंजीत चंदीला और अंकित चव्हाण की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद, मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी को लेकर कई बड़ी गिरफ्तारियां की. बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह और बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

आपको बता दें कि हिमांशु रॉय 1988 बैच के आईपीएस अफसर थे. उन्होंने मुंबई पुलिस में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) काम किया है. 2016 में उन्होंने ADG के पद पर तैनात किया गया था.

इन केस में भी संभाला था मोर्चा

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय का नाम 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ के एनकाउंटर, पत्रकार जेडे हत्या प्रकरण, विजय पालांडे-लैला खान डबल मर्डर केस जैसे अहम मामलों से जुड़ा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement