Advertisement

Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने उतारी टीम इंडिया की नकल, 'काला चश्मा' गाने पर किया डांस, VIDEO

हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम ने क्वालिफायर राउंड जीतकर एशिया कप के ग्रुप-ए में जगह बनाई है. इस ग्रुप में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान भी है. हॉन्ग कॉन्ग का पहला मैच भारतीय टीम के साथ 31 अगस्त को खेला जाएगा. एशिया कप में जगह बनाने की खुशी में हॉन्ग कॉन्ग टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की तरह सेलेब्रेशन किया...

Hong Kong and Team India Kala Chashma Dance (Twitter) Hong Kong and Team India Kala Chashma Dance (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग रहेंगी. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है.

हॉन्ग कॉन्ग ने क्वालिफायर राउंड जीतकर ग्रुप में जगह बनाई है. उसे भारत-पाकिस्तान के ग्रुप-ए में रखा गया है. इस उपलब्धि के कारण पूरी टीम काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है. इसी खुशी में जश्न मनाते हुए हॉन्ग कॉन्ग ने भारतीय टीम की नकल उतारी और फिल्मी गाने 'काला चश्मा' पर डांस किया.

Advertisement

इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. हॉन्ग कॉन्ग टीम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया है. इससे पहले भारतीय टीम ने भी काला चश्मा गाने पर डांस किया था, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. भारतीय टीम ने इसी महीने जिम्बाब्वे को उसी के घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद जश्न मनाया था.

6 टीमों के बीच होंगे कुल 13 मैच

बता दें कि एशिया कप में इस बार 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें 10 मैच दुबई और तीन मैच शारजाह में होंगे. भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में हैं. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं. एक टीम क्वालिफायर राउंड से चुनी जानी थी. ऐसे में यह टीम हॉन्ग कॉन्ग बनी है.

Advertisement

दरअसल, चार टीमों हॉन्ग कॉन्ग, यूएई, कुवैत और सिंगापुर के बीच क्वालिफायर मुकाबले 21 अगस्त से शुरू हो गए थे. क्वालिफायर की विजेता टीम को भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में होना था. सभी टीमों ने 3-3 मैच खेले थे, जिसमें हॉन्ग कॉन्ग ने अपने सभी मैच जीतकर क्वालिफाई किया है.

एशिया कप 2022 के दोनों ग्रुप

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान

हॉन्ग कॉन्ग पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी

टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, हॉन्ग कॉन्ग इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी. यह भारत का दूसरा मैच होगा, जो 31 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग को अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement