
12 Players Featured in IPL 2008 and Now: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई ने अभी आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है. बाकी शेड्यूल बाद में आएगा.
मगर इन सबके बीच टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बता दें कि इस बार ओपनिंग मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से 5 ऐसे खिलाड़ी उतरने वाले हैं, तो IPL के पहले सीजन से खेलते आ रहे हैं. यानी वो टूर्नामेंट में सबसे पुराने खिलाड़ियों में शामिल हैं.
ये 12 खिलाड़ी पहले सीजन से खेलते आ रहे हैं
ओपनिंग मैच में उतरने वाले इन पांचों खिलाड़ियों में चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. बाकी दो प्लेयर आरसीबी टीम के विराट कोहली और दिनेश कार्तिक हैं. बता दें कि इनके अलावा भी 7 ऐसे प्लेयर हैं, जो अब तक IPL के पहले यानी 2008 सीजन से अब तक खेल रहे हैं.
कुल मिलाकर इस बार आईपीएल में 12 ऐसे खिलाड़ी उतरने वाले हैं, जो पहले सीजन से अब तक खेलते आ रहे हैं. इनमें 5 के बारे में हमने जान लिया है. बाकी 7 प्लेयर रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडेय, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और पीयूष चावला हैं.
धोनी ज्यादातर समय चेन्नई में रहे, विराट RCB के साथ
इन 12 खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक IPL में सिर्फ एक ही टीम के लिए क्रिकेट खेली है. महेंद्र सिंह धोनी भी ज्यादातर समय चेन्नई में रहे हैं, धोनी बीच में पुणे सुपरजायंट्स में भी रहे थे. ये वो समय था जब चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगाया गया था. 2022 सीजन में धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी. तब रवींद्र जडेजा ठीक से कप्तानी नहीं कर सके तो फिर बीच में धोनी ने कमान संभाली थी. अब तक धोनी और रोहित ने अपनी टीमों को 5-5 बार चैम्पियन बनाया है. रोहित इस बार कप्तान नहीं होंगे. जबकि धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है.
यह पुराने खिलाड़ी मिलकर टीम बना सकते हैं
यदि यह 12 खिलाड़ी चाहें, तो मिलकर एक नई टीम भी बना सकते हैं. इसमें ओपनर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज, विकेटकीपर, स्पिनर और तेज गेंदबाज सभी शामिल हैं. हालांकि इसमें एक चिंता की बात यह रहेगी कि टीम में सिर्फ एक तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ही शामिल रहेंगे. इस एंगल से देखेंगे तो यहां टीम बनाने में कुछ मुश्किलें हो सकती हैं.
2008 से अब तक IPL खेलने वाले 12 खिलाड़ी:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और पीयूष चावला.
ये 12 प्लेयर - उनकी मौजूदा टीम - अब तक खेले IPL मैच
रोहित शर्मा - मुंबई इंडियंस - 243 मैच
शिखर धवन - पंजाब किंग्स - 217 मैच
विराट कोहली - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 237 मैच
महेंद्र सिंह धोनी - चेन्नई सुपर किंग्स - 250 मैच
मनीष पांडेय - कोलकाता नाइट राइडर्स - 170 मैच
दिनेश कार्तिक - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 242 मैच
रवींद्र जडेजा - चेन्नई सुपर किंग्स - 226 मैच
अजिंक्य रहाणे - चेन्नई सुपर किंग्स - 172 मैच
ऋद्धिमान साहा - गुजराज टाइटन्स - 161 मैच
ईशांत शर्मा - दिल्ली कैपिटल्स - 101 मैच
अमित मिश्रा - लखनऊ सुपर जायंट्स - 161 मैच
पीयूष चावला - मुंबई इंडियंस - 181 मैच