Advertisement

देखें- कैसे धोनी की पैनी नजर ने युवी को दिलाया जीवनदान

कटक में अपने बल्ले से इंग्लिश गेंदबाजों का बखिया उधेड़ने वाले युवराज सिंह को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीवनदान दिलाया.

धोनी धोनी
विजय रावत
  • कटक,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

कटक में अपने बल्ले से इंग्लिश गेंदबाजों का बखिया उधेड़ने वाले युवराज सिंह को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीवनदान दिलाया. मैदान पर धोनी की बारीक नजर किसी से छुपी नहीं हैं. जिसका लाभ युवी को मिला, जब उन्होंने डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का फायदा युवराज को दिलाया.

धोनी की पारखी नजर ने युवी को बचाया

दरअसल यह वकया मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मैच का है. भारतीय पारी के 41वें ओवर में युवराज सिंह क्रिस वोक्स का सामना कर रहे थे. विकेटकीपर बटलर ने उनके खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर अनिल चौधरी ने अंगुली उठा दी. लेकिन धोनी की पारखी नजर की प्रशंसा करनी होगी. उन्होंने पल भर भी जाया किए बिना युवी को रिव्यू लेने के लिए कहा. हालांकि युवराज उस वक्त क्या करें, ना करें वाली स्थिति में थे. लेकिन धोनी को सौ फीसदी यकीन था कि युवराज नॉट आउट हैं. रिप्ले में यह साफ हो गया कि बल्ले का किनारा लगने के बाद गेंद बाउंस कर गयी थी,जिसे बटलर ने लपका था. आखिरकार अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.

Advertisement

विराट कह चुके हैं- मैदान पर धोनी सबसे समझदार

विराट कोहली भी धोनी को मैदान पर सबसे समझदार क्रिकेटर का खिताब दे चुके हैं. जब उन्होंने वनडे की कप्तानी संभालने की पूर्वसंध्या पर कहा था कि फील्ड में धोनी सबसे समझदार क्रिकेटर हैं. खासकर डीआरएस मसले पर वे उनसे जरूर सलाह लेंगे.

धोनी की 95 प्रतिशत अपील सफल रही

विराट कोहली कहना है कि डीआरएस मामले में वे धोनी पर पूरा भरोसा करेंगे. मैदान पर धोनी की 95 प्रतिशत अपील सफल साबित हुई हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ना बड़ा मश्किल है.

पहले वनडे में मॉर्गन हुए थे धोनी की महारत के शिकार

ऐसा पहली बार सीरीज में नहीं हुआ, जब धोनी ने अपने डीआरएस की परख का कमाल दिखाया हो. पुणे में इस सीरीज के पहले वनडे में इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन धोनी की इस महारत के शिकार हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement