Advertisement

Champions Trophy: भारत से हारकर भी पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में कायम! चाहिए बांग्लादेश का सहारा, बन रहा ऐसा समीकरण

भारत से हारकर भी पाकिस्तानी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. ग्रुप-ए में भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम एक मैच में एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.

IND vs PAK Match IND vs PAK Match
aajtak.in
  • दुबई,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-5 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ. 23 फरवरी (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक (100) जड़ा. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावदेरी पुख्ता कर ली है.

Advertisement

पाकिस्तान क्या पूरी तरह हुआ बाहर?

इस हार के चलते पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है. हालांकि पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. सोमवार (24 फरवरी) को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है. यदि न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. बांग्लादेश पर जीत से न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारत की भी सेमीफाइनल में एंट्री कन्फर्म हो जाएगी. यदि न्यूजीलैंड-बांग्लादेश का मुकाबला धुल जाता है तो भी पाकिस्तानी टीम का बाहर होना तय है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, किंग कोहली का शतकीय सलाम, श्रेयस भी चमके

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा. साथ ही उसे किस्मत का भी सहारा चाहिए. पाकिस्तान को ये उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हराए. फिर पाकिस्तानी टीम अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से पराजित करे.

Advertisement

साथ ही न्यूजीलैंड की टीम भारत के हाथों हार जाए. ऐसे में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के एक समान दो-दो अंक होंगे. ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर ग्रुप-ए से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा. एक बात तो तय है कि पाकिस्तानी टीम अब अंकतालिका में भारत को नहीं पछाड़ सकती है. वो अधिकतम दो अंकों तक जा सकती है.

बता दें कि ग्रुप-ए में भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.647 है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम एक मैच में एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 1.200 है. वहीं बांग्लादेश तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर हैं. दोनों टीमों का खाता नहीं खुला है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते बांग्लादेश टेबल में तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.408 है. वहीं पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.087 है.

भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को चटाई थी धूल

भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर बता दिया है कि वो इस बार पूरी तैयारी के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरी है.

Advertisement

भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं. वैसे भी दुबई में भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है. यहां उसने 8 में से सात वनडे मैच जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान के साथ एक मैच बराबरी पर छूटा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे खेले, जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी. भारत ने 2018 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को पहले आठ विकेट से रौंदा था. फिर दूसरे मैच में उसने 9 विकेट से पाकिस्तानी टीम को पराजित किया था. अब चैम्पियंस ट्रॉफी में भी उसने पाकिस्तान को धो डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement