Advertisement

Exclusive: ऋषभ पंत कैसे पड़े संजू सैमसन पर भारी? BCCI मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा की वजह से हुआ ऐसा, इनसाइड स्टोरी

Rishabh Pant vs Sanju Samson ODI Debate: श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंड‍िया के लिए वनडे से संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया. जबकि ऋषभ पंत को टीम में दोनों ही फॉर्मेट में जगह मिली. अब ऐसा क्यों हुआ, तो इसकी वजह रही BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की बैठक, जिसमें पंत विकेटकीपिंग के मामले में आगे निकल गए.

संजू सैमसन कैसे वनडे में ऋषभ पंत से प‍िछड़ गए, इसकी वजह सामने आई है (Getty) संजू सैमसन कैसे वनडे में ऋषभ पंत से प‍िछड़ गए, इसकी वजह सामने आई है (Getty)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

Rishabh Pant vs Sanju Samson in ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब टी20 और वनडे की टीमों का ऐलान किया तो बहुत सारे सवाल उठे. खासकर टीम के सेलेक्शन के मापदंड को लेकर... इसे ऐसे समझें- जिस ख‍िलाड़ी का वनडे में प्रदर्शन शानदार रहा, उसे उस फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया. इस ल‍िस्ट में संजू सैमसन, अभ‍िषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे ख‍िलाड़ी शाम‍िल रहे. संजू ने जहां अपने आख‍िरी वनडे में शतक जड़ा था, उनकी वनडे फॉर्मेट से ही छुट्टी कर दी गई. वहीं, अभ‍िषेक और गायकवाड़ का हाल में ज‍िम्बाब्वे टी20 सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा था, इन दोनों को टी20 से बाहर कर दिया गया. 

Advertisement

BCCI से जुड़े एक सूत्र ने aajtak.in को बताया कि जब बात ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर आई तो इस मामले में रोहित शर्मा ने हस्तक्षेप किया. रोहित ने BCCI की मीटिंग में वनडे में ऋषभ पंत के साथ बतौर विकेटकीपर जाने का फैसला किया. यही वजह रही कि संजू सैमसन को टी20 में तो सेलेक्ट किया गया पर वो वनडे से दरक‍िनार कर दिए गए. 

BCCI की हाल‍िया मीटिंग में इस बात पर मंथन हुआ था कि संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसे वनडे में सेलेक्ट किया जाए. क्योंक‍ि केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा था. ऐसे में संजू अपने आख‍िरी वनडे में शतक जड़ने के बावजूद टीम से क्यों बाहर हुए तो उसकी वजह अब सामने आई है, ज‍िसमें रोहित शर्मा का दखल अहम रहा. 

यह भी पढ़ें: पंड्या ही बनते कप्तान, कहां हुआ 'खेला'? सूर्या ऐसे निकले आगे, BCCI मीटिंग में 3 लोगों ने लगाई मुहर

Advertisement

श्रीलंका दौरे के ल‍िए भारत की टी20 और वनडे टीम का ऐलान गुरुवार (18 जुलाई) को हुआ. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को चुने जाने के ल‍िए दो दिन BCCI की बैठक हुई. यानी गुरुवार और उससे ठीक एक दिन पहले 17 जुलाई (बुधवार) को. सूत्र ने aajtak.in को बताया कि दोनों ही दिन मीटिंग ऑनलाइन हुई. इस मीटिंग में भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंड‍िया के नए कोच गौतम गंभीर शामिल थे. ये सभी ऑनलाइन ही मीटिंग में शामिल हुए थे. 

aajtak.in के पास यह भी जानकारी है कि बुधवार को जब ऑनलाइन मीटिंग हुई तो उसमें BCCI के सेक्रेटी जय शाह भी मौजूद थे, लेकिन 18 जुलाई को जब टीम का ऐलान हुआ तो वह मीटिंग में नहीं थे. वहीं, इस मीटिंग में जय शाह ने एक बार सेलेक्टर्स से यह भी कहा कि टीम चुनने का अध‍िकार उनको ही होगा. 

अजीत अगरकर ने कही थी ये बात 

संजू सैमसन को वनडे में ना शामिल करने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी 22 जुलाई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी स्थ‍ित‍ि साफ की थी. अगरकर ने केएल राहुल के ODI वर्ल्ड कप 2023 के फॉर्म का हवाला दिया. वहीं, संजू को लेकर अजीत अगरकर ने कहा दुर्भाग्यशाली है कि कोई ना कोई तो बाहर रहेगा. अगरकर ने कहा कि इन दोनों (केएल राहुल और ऋषभ पंत) को प्रदर्शन करना होगा, वरना पीछे कई ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं. अगरकर ने  यह भी कहा कि पंत अपने एक्सीडेंट के बाद केवल टी20 में खेले हैं, ऐसे में वनडे में वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इस बात की उम्मीद है. 

Advertisement

थरूर ने उठाए थे सैमसन को ना शामिल करने पर सवाल

संजू सैमसन को लेकर बात की जाए तो उन्हें वनडे में सेलेक्ट ना करने पर कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने भी सवाल उठाए थे. संजू सैमसन को वनडे टीम से बाहर कर दिया, वह भी तब जब उन्होंने अपने आख‍िरी वनडे में साउथ अफ्रीका जैसी टीम के ख‍िलाफ शतकीय पारी खेली थी. 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हुआ यह मैच टीम इंड‍िया का हाल फ‍िलहाल में इस फॉर्मेट में आख‍िरी मैच था. 

केएल राहुल का वनडे में हाल‍िया प्रदर्शन 

केएल राहुल के हाल‍िया वनडे प्रदर्शन की बात की जाए तो वह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ द‍िसंबर 2023 में वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखे थे. उस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में थी, जो भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी  केएल राहुल ने वनडे सीरीज के तीन मैचों 77 रन बनाए थे. उसके बाद केएल राहुल आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखे थे. जहां वो टॉप 10 रन बनाने वालों की ल‍िस्ट में सातवें नंबर पर थे. राहुल ने आईपीएल 2024 के 1मैचों में 520 रन 37.14     के एवरेज और 136.12 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

प‍िछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने वर्ल्ड कप के 11 मैच में 10 पारियां खेलीं और 452 रन बनाए. उनका हाइएस्ट स्कोर 102 रन का रहा. केएल राहुल ने 75.33 के एवरेज ओर 90.76 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. 

Advertisement

केएल राहुल का इंटरनेशनल कर‍ियर 
50 टेस्ट, 2863 रन, एवरेज 34.08, स्ट्राइक रेट 52.23, 62 कैच 
75 वनडे, 2820 रन, एवरेज 50.35, स्ट्राइक रेट 87.82, 62 कैच, 5 स्टम्प     
72 टी20, 2265 रन, एवरेज 37.75, स्ट्राइक रेट 139.12, 23 कैच, 1 स्टम्प 

संजू सैमसन का इंटरनेशनल कर‍ियर 
16 वनडे, 510 रन, 56.66 एवरेज, 99.60 स्ट्राइक रेट, 9 कैच, 2 स्टम्प  
28 टी20, 444 रन, 21.14 एवरेज, 133.33 स्ट्राइक रेट, 16 कैच, 4 स्टम्प 

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल कर‍ियर 
33 टेस्ट, 2271 रन, एवरेज 43.67, कैच 119, स्टम्प 14
30 वनडे, 865 रन, एवरेज 34.60, स्ट्राइक रेट 106.65, कैच 26, स्टम्प 1
74 टी20ई, रन 1158, एवरेज 22.70, स्ट्राइक रेट, 126.55, कैच 40, स्टम्प 10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement