Advertisement

India Tour of West Indies: वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स का ये रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा... दहलीज पर आकर फेल हो चुके राहुल द्रविड़

भारतीय टीम को जुलाई के पहले हफ्ते में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मगर आज हम वेस्टइंडीज के एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. एक रिकॉर्ड तो अब तक किसी से नहीं टूट सका...

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज फ्रैंक वॉरेल (बाएं) और एवर्टन वीक्स. (Getty) वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज फ्रैंक वॉरेल (बाएं) और एवर्टन वीक्स. (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

India Tour of West Indies: भारतीय खिलाड़ी इस साल 31 मार्च से 11 जून तक लगातार व्यस्त रहे. इस दौरान उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला. मगर अब भारतीय टीम को एक महीने का ब्रेक मिला है, ताकि वो इस साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहे.

मगर इन दोनों बड़े टूर्नामेंट से पहले और एक महीने के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यह दौरा अगले महीने यानी जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

Advertisement

एवर्टन वीक्स का ये रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा

दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट के बाद वनडे और फिर आखिर में टी20 सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा हमेशा से ही अपनी एक अलग छाप छोड़ता रहा है. मगर आज हम वेस्टइंडीज के एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

यह प्लेयर एवर्टन वीक्स थे. उन्होंने 1948 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. उन्होंने टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए. यह रिकॉर्ड अब तक अटूट है. बड़ी बात है कि अब तक किसी ने इस रिकॉर्ड की बराबरी तक नहीं की है.

Advertisement

द्रविड़ एक बार रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे

एक बार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे, लेकिन वो दहलीज पर पहुंचकर फेल हो गए. मौजूदा भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभा रहे द्रविड़ ने 2002 में लगातार 4 पारियों में शतक जमाया था, लेकिन 5वीं पारी में वो इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे.

एवर्टन वीक्स. (Getty)

वीक्स ने भारत के खिलाफ जमाए 4 लगातार शतक

बता दें कि एवर्टन वीक्स ने जो पांच लगातार शतक जमाए थे, उनमें से पहला शतक 1948 में किंग्सटन में इंग्लैंड के खिलाफ (141 रन) लगाया था. इसके बाद उन्होंने अगले 4 शतक टीम इंडिया के खिलाफ लगातार पारियों में जमाए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ दिल्ली (128), मुंबई (194), कोलकाता (162, 101 दोनों पारी) टेस्ट में शतक जमाए थे. वह छठी पारी में शतक जमाने के करीब थे, लेकिन मद्रास (चेन्नई) में खेले गए मैच में 90 रन पर आउट हो गए थे.

5 पारियों में 5 शतक अब तक एक ही बार लगे हैं

टेस्ट इतिहास में अब तक एवर्टन वीक्स ही ऐसे प्लेयर हैं, जो लगातार 5 पारियों में टेस्ट शतक जमा सके हैं. उनके अलावा दूसरे नंबर पर सिर्फ 3 खिलाड़ी संयुक्त रूप से काबिज हैं, जिन्होंने बराबर 4-4 पारियों में लगातार शतक जमाए हैं. यह तीनों खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (भारत), जैक फिंगलटन (ऑस्ट्रेलिया) और एलन मेलविले (साउथ अफ्रीका) हैं.

Advertisement

लगातार पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर

5 पारियों में 5 शतक  - एवर्टन वीक्स
4 पारियों में 4 शतक  -  राहुल द्रविड़ (भारत), जैक फिंगलटन (ऑस्ट्रेलिया) और एलन मेलविले (साउथ अफ्रीका)

तीन साल पहले ही एवर्टन वीक्स का निधन हुआ

थ्री डब्ल्यू' (Three Ws') के नाम से विख्यात तिकड़ी के आखिरी बल्लेबाज एवर्टन वीक्स का निधन 1 जुलाई 2020 को हुआ था. वीक्स की टाइमिंग बहुत अच्छी मानी जाती थी. वह बहुत जल्दी गेंद की लेंथ पहचान लेते थे. उन्होंने 152 फर्स्ट-क्लास मैचों में 12010 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी औसत 55.34 रही. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 शतक और 54 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन रहा.

वीक्स ने 1948-1958 के दौरान 48 टेस्ट मैचों में 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15 शतक और 19 अर्धशतक जमाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 207 रन रहा. उनका 58.61 का एवरेज टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ दस औसत में शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement