Advertisement

विदाई मैच के लिए किसी पर निर्भर नहीं, संन्यास नहीं ले रहा: अफरीदी

विदाई मैच की मांग करने की अटकलों के बीच पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस तरह की मांग करने के लिए वह काफी अनुभवी हैं और उन्हें निकट भविष्य में संन्यास की संभावना को भी खारिज किया.

शाहिद अफरीदी शाहिद अफरीदी
BHASHA/अमित रायकवार
  • कराची ,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

विदाई मैच की मांग करने की अटकलों के बीच पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस तरह की मांग करने के लिए वह काफी अनुभवी हैं और उन्हें निकट भविष्य में संन्यास की संभावना को भी खारिज किया.

संन्यास नहीं लेंगे अफरीदी
अफरीदी ने आज पेशावर में मीडिया से कहा, ‘मैंने पाकिस्तान के लिए 20 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है, पीसीबी के लिए नहीं. मैं मैच के लिए किसी पर निर्भर नहीं हूं. जो प्यार और सहयोग मुझे अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से मिला है वह मेरे लिए पर्याप्त पुरस्कार है.’ इस आक्रामक ऑलराउंडर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह पीसीबी से विदाई मैच की मांग नहीं करेंगे.

Advertisement

'बोर्ड अफरीदी को शानदार विदाई देगा'
अफरीदी ने कहा कि भारत ने मैच खेलने के पाकिस्तान के प्रस्ताव का कभी सकारात्मक जवाब नहीं दिया. पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी ने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया था कि अफरीदी से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह पाकिस्तान क्रिकेट को दी गयी उनकी सेवाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने साथ ही कहा था कि समय आने पर बोर्ड अफरीदी को शानदार विदाई देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement