Advertisement

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भावुक हुए धवन, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, मैं वर्ल्ड कप पूरा करना चाहता था लेकिन अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर ठीक होकर टीम में लौटूं. टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.

शिखर धवन (PHOTO- ICC) शिखर धवन (PHOTO- ICC)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं. उनके हाथ के अंगूठे में चोट है और वह टूर्नामेंट तक ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं. टीम मैनेजर सुनिल सुब्रामण्यम ने साउथैम्पटन में बुधवार को मीडिया से बात कर इस बात की पुष्टि की. साथ ही बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर धवन के बाहर होने का ऐलान किया.

Advertisement

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने भावुक वीडियो पोस्ट किया है. धवन ने वीडियो में कहा, 'यह बताते हुए मैं भावुक हूं कि मैं अब वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहूंगा. दुर्भाग्य से, मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हुआ. लेकिन टूर्नामेंट जारी रहना चाहिए... मैं अपनी टीम के साथियों, क्रिकेट प्रेमियों और हमारे पूरे देश का प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं वर्ल्ड कप पूरा करना चाहता था लेकिन अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर ठीक होकर टीम में लौटूं. टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.'

धवन से पहले टीम मैनेजर सुनिल ने कहा, 'धवन के बांए हाथ में फ्रैक्चर है. कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी विश्व कप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हमने ICC से ऋषभ पंत को धवन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की अपील की है.'

Advertisement

बीसीसीआई ने धवन की चोट को लेकर ट्वीट किया, 'धवन को बाएं हाथ में फ्रैक्चर है. उन्हें पांच जून 2019 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मैच में चोट लगी थी.'

धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा उठाया था. धवन ने पांच जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शतक जमाया था.

धवन को जब चोट लगी थी उसके कुछ ही दिन बाद युवा-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंच गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे.

भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगर सहित कप्तान विराट कोहली ने इस बात की उम्मीद जताई थी कि धवन सेमीफाइनल से पहले ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि वे नहीं चाहते कि धवन टीम से बाहर जाएं. लेकिन, चोट ने धवन को बाहर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement