
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक मैदान पर हुई गलतियों के लिए आपा नहीं खोते, लेकिन अगर गुस्से के बाद उनके खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ करते हैं, तो उन्हें इससे कोई गुरेज नहीं. दरअसल, शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक पारी में ब्रेक के दौरान अपना आपा खो बैठे, क्योंकि उनके गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उनकी योजना का उचित तरीके से पूरा नहीं कर पा रहे थे.
जब उनसे इस गुस्से के बारे में पूछा गया, तो केकेआर के कप्तान ने स्वीकार किया कि वह अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. गेंदबाज और फील्डर जो कर रहे थे, मैं उससे खुश नहीं था. इसलिए मैंने सोचा कि लड़कों को पता चलना चाहिए कि मैं उस समय क्या महसूस कर रहा था. यह कभी कभार होता है, मुझे लोगों ने गुस्से में नहीं देखा होगा. अगर मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ कराने के लिए मुझे गुस्सा करने की जरूरत है, तो शायद मैं ऐसा करूंगा.'
मैदान पर शुभमन ने छुड़ाए छक्के तो पापा ने स्टेडियम में किया भंगड़ा
उल्लेखनीय है कि कोलकाता की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुभमन गिल के नाबाद 65 रनों की बदौलत जीत हासिल कर आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कायम रखा है. गिल ने पारी की शुरुआत करते हुए 49 गेंदों में 65 रन बनाए. उनकी पारी में 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.
मैच के बाद कार्तिक ने गिल की तारीफ में कहा, 'यह अच्छा हुआ कि हमने गिल को सुनील नरेन के स्थान पर पारी शुरू करने का मौका दिया. इस युवा खिलाड़ी ने इसकी अहमियत समझी और अपने सामने आए मौके को दोनों हाथों से लपका.'
इस जीत के साथ एक तरफ जहां कोलकाता ने आगे जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब को निराशा हाथ लगी है. 13 मैचों से 10 अंक जुटाने वाली रविचंद्रन अश्विन की यह टीम अंतिम मैच में रविवार को टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी, जबकि 13 मैचों से 12 अंक लेकर कोलकाता की टीम रविवार को ही मुंबई इंडियंस का सामना करेगी.