Advertisement

Ashes Test Series:'...तो और ज्यादा बढ़ेगी सर्कस', पूर्व क्रिकेटर बोले स्टीव स्मिथ ना बनें कैप्टन

इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नए टेस्ट कप्तान की खोज कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीव स्मिथ के हाथों में एकबार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान दी जा सकती है.

Ian Healy (Getty) Ian Healy (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने की खबरों बीच भड़के इयान हिली
  • टिम पेन ने हाल ही में छोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी
  • कप्तान चुनने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गठित किया एक पैनल

टिम पेन के कथित सेक्स स्कैंडल और कप्तानी छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम परेशानी में घिरती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास सेलेक्टर्स ने स्टीव स्मिथ को दोबारा टीम की कमान संभालने का प्रस्ताव भेजा है.

जिसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हिली नाराज नजर आ रहे हैं. हिली का कहना है कि ऐसा निर्णय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में चल रही सर्कस को और बढ़ाने जैसा होगा

Advertisement

स्मिथ 2018 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. उन्हें सेंडपेपर गेट के चलते टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और उन्होंने क्रिकेट से एक साल का बैन भी झेला था.

इयान हिली का कहना है कि स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में हुए विवाद को नहीं रोक पाए थे और ऐसे में उन्हें दोबारा टीम की कमान देना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में चल रही सर्कस को और बढ़ाने जैसा होगा. स्मिथ के अलावा इस रेस में पैट कमिंस का भी नाम आगे चल रहा है. 

एशेज सीरीज के ठीक एक महीने पहले टिम पेन का इस्तीफा देना काफी चौंकाने वाला निर्णय था. 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को उत्तराधिकारी जल्द चुनना होगा. पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. 

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement