
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ICC की इस टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को टीम की कमान मिली है. बाबर के अलावा एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को भी जगह मिली है. इस टीम में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी, 3 बांग्लादेशी, 2 श्रीलंकाई, 2 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग तथा सिमी सिंह को चुना गया. यह टीम साल 2021 में इस फॉर्मेट में किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखकर चुनी गई है.
गौरतलब है कि यूएई में खेले गये टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के कारण आईसीसी की वर्ष की टी20 पुरुष टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अब भारत का कोई भी क्रिकेटर वर्ष की वनडे टीम में स्थान नहीं बना पाया, जबकि आयरलैंड के दो खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है.
किसी भी भारतीय को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम ने साल 2021 में बेहद कम वनडे मुकाबले खेले. भारतीय टीम ने पिछले साल सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ 3 मुकाबलों में ही सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी रही. भारत ने 3 वनडे मुकाबले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ और 3 युवा टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले खेले. ICC ने बाबर आजम को उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर टीम में कप्तान चुना है. बाबर ने 6 मुकाबलों में 67.50 की औसत से 407 रन बनाए.
ICC ने इस टीम में ओपनिंग बल्लेबाजों के तौर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और दक्षिण अफ्रीकी जानेमन मलान को शामिल किया है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. स्टर्लिंग पिछले साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. जानेमन मलान ने पिछले साल 7 पारियों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए. बाबर के अलावा फखर को भी टीम में जगह मिली है, फखर ने भी 2021 में 60.83 की औसत से 6 मुकाबलों में 365 रन बनाए. फखर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 पारियों में शतक जड़े थे.
ICC ने मध्यक्रम में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को बतौर ऑलराउंडर और विकेटकीपर के तौर पर बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को जगह दी है. वहीं, गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए लगातार सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे वानिंदु हसारंगा के साथ मुस्ताफिजुर रहमान, सिमी सिंह और दुष्मंथा चामीरा को टीम में जगह मिली है. चामीरा ने 2021 में सबसे ज्यादा 14 वनडे मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किए थे.
ICC पुरुष वनडे टीम 2021: पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आर. वान डेरडसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, मुस्ताफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुष्मंथा चामीरा
मिताली-झूलन को महिला वनडे टीम में जगह
अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों मिताली राज और झूलन गोस्वामी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.
आईसीसी की 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम: लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), टैमी ब्युमोंट (इंग्लैंड), मिताली राज (भारत), हीथर नाइट (कप्तान, इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजेन कैप (दक्षिण अफ्रीका), शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), फातिमा सना (पाकिस्तान), झूलन गोस्वामी (भारत) और अनिसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज).