
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2021 की बेस्ट इलेवन का भी ऐलान कर दिया है. ICC की इस टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस टीम में रोहित शर्मा बतौर ओपनर, ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर और रविचंद्रन अश्विन बतौर स्पिनर चुने गए हैं. टीम में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तान चुना गया है.
केन विलियमसन बने कप्तान
न्यूजीलैंड ने साल 2021 में टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को मात दी थी. उस कीवी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में ही थी. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों में भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई, जिसकी बदौलत रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज इस टीम में चुना गया है. वहीं, विराट कोहली के लिए 2021 टेस्ट में बल्ले से खराब जिसकी वजह से उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिल पाई.
ICC की इस टीम में 3 भारतीय, 3 पाकिस्तानी, 2 न्यूजीलैंड, 1 ऑस्ट्रलियाई, 1 इंग्लिश और 1 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल है. इस टीम में ओपनिग के लिए श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा को चुना गया है. मध्यक्रम में मार्नस लाबुशेन और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जगह मिली है. बतौर बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2021 खास रहा है. रूट ने 2021 में 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1708 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तान और पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम को छठे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है. विकेटकीपिंग में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को जगह मिली है. पंत ने भारतीय टीम को ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान किया था. इसके अलावा पंत ने केपटाउन में भी शतक जड़ा. गेंदबाजी में 3 तेज गेंदबाजों और बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है.
इस टीम में तेज गेंदबाजी में काइल जेमिसन, हसन अली और शाहीन आफरीदी के साथ ऑफ स्पिनर अश्विन को चुना गया है. हसन अली ने 8 टेस्ट में 41 और शाहीन आफरीदी ने 9 टेस्ट में 47 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अश्विन के नाम 2021 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 9 टेस्ट में 54 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, काइल जेमिसन ने 5 टेस्ट में 27 विकेट झटके. जेमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
ICC पुरुष टेस्ट टीम 2021: दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, काइल जेमिसन, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी