
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के बेस्ट एसोसिएट प्लेयर के नामों का ऐलान कर दिया है. पुरुषों में इस अवॉर्ड के लिए ओमान के कप्तान और ऑलराउंडर जीशान मकसूद को चुना गया है. वहीं, महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रिया की ओपनर खिलाड़ी आंद्रा माय जेपेदा को मिला है. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों खिलाड़ियों को लगातार उनके शानदार खेल का इनाम मिला है.
जीशान मकसूद को मिला सम्मान
ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने अपनी टीम के लिए बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी टीम को 2021 हुए टी-20 विश्व कप में पहुंचाने में भी मदद की. ओमान ने विश्व कप के क्वालिफाइंग राउंड में पापुआ न्यू गीनी को हराकर जीत दर्ज की थी.
जीशान मकसूद ने USA के खिलाफ घर में शानदार प्रदर्शन किया था और नामीबिया दौरे पर भी उनके बल्ले ने रन उगले थे. मकसूद ने 10 वनडे मुकाबलों में 270 रन बनाए और 16 विकेट हासिल किए. टी-20 फॉर्मेट में 3 मुकाबलों मे 46 रन और 5 विकेट हासिल किए.
कौन हैं आंद्रा माय जेपेदा?
ICC ने ऑस्ट्रिया की महिला ओपनिंग बल्लेबाज आंद्रा माय जेपेदा को महिला एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया है. आंद्रा माय जेपेदा के लिए भी साल 2021 काफी शानदार रहा है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज आंद्रा माय जेपेदा ने ऑस्ट्रिया के लिए पिछले साल ढेरों रन बटोरे हैं.
जेपेदा ने साल 2021 में खेले 8 मुकाबलों में 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी के साथ 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं. आंद्रा माय जेपेदा ने बेल्जियम के खिलाफ सितंबर 2021 में 101 रनों की पारी खेली थी.
इसके साथ ही ICC ने मेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मोहम्मद रिजवान को मिला है. रिजवान टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. रिजवान ने 29 मुकाबलों की 26 पारियों में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए. रिजवान ने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 12 अर्द्धशतक जड़े.