
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards 2021) का ऐलान करना लगातार जारी है. सोमवार को आईसीसी ने अंपायर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान किया है. साउथ अफ्रीकी अंपायर मराएस एरेसमस (Marais Erasmus) को अंपायर ऑफ द ईयर 2021 घोषित किया गया है.
Marais Erasmus ने पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में अंपायरिंग की थी. ये तीसरी बार है, जब Marais Erasmus को अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है, इससे पहले वह 2016, 2017 में ये खिताब जीत चुके हैं.
Marais Erasmus के लिए ये मौका इसलिए भी खास है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपने सौ वनडे भी पूरे किए हैं. वह सौ वनडे मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके हैं और Marais Erasmus की गिनती मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ अंपायर्स में की जाती है. हाल ही में खत्म हुई भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज़ में भी Marais Erasmus अंपायर थे.
आपको बता दें कि आईसीसी लगातार साल 2021 के लिए अवॉर्ड्स का ऐलान कर रहा है. बीते दिन टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का भी ऐलान किया गया है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेंस), इंग्लैंड की टैमी बेउमोन्ट टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर (वुमेन) बनी हैं. इनके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब यानेमन मलान (मेंस), फातिमा सना (वुमेंस) के नाम हुआ है.