Advertisement

ICC ने मस्जिद हमले के बाद न्यूजीलैंड-बांग्लादेश टेस्ट मैच रद्द होने का समर्थन किया

ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, क्राइस्टचर्च में हुई इस भयावह घटना से जो लोग प्रभावित हुए उनके परिवारों और मित्रों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. दोनों टीमें, स्टाफ और मैच अधिकारी सुरक्षित हैं तथा आईसीसी टेस्ट मैच के रद्द किए जाने के फैसले का पूरा समर्थन करता है.

ICC supports cancellation of Bangladesh vs New Zealand Test in wake of Christchurch attack ICC supports cancellation of Bangladesh vs New Zealand Test in wake of Christchurch attack
aajtak.in
  • दुबई,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को कहा कि क्राइस्टचर्च में मस्जिद में हुए हमले के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरे टेस्ट मैच के रद्द होने का वह पूरा समर्थन करता है. न्यूजीलैंड में मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हेगले पार्क में मस्जिद अल नूर में हुए हमले में कई लोगों की मौत हो गई.

बांग्लादेशी टीम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में प्रवेश ही करने वाली थी और खिलाड़ी बाल-बाल बचे. सभी क्रिकेटर सुरक्षित हैं. लेकिन, इसके बाद अधिकारियों ने शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को रद्द कर दिया.

Advertisement

ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘क्राइस्टचर्च में हुई इस भयावह घटना से जो लोग प्रभावित हुए उनके परिवारों और मित्रों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. दोनों टीमें, स्टाफ और मैच अधिकारी सुरक्षित हैं तथा आईसीसी टेस्ट मैच के रद्द किए जाने के फैसले का पूरा समर्थन करता है.’

मस्जिद में हमला: बाल-बाल बचे तमीम इकबाल ने अल्लाह को कहा 'शुक्रिया'

एनजेडसी ने ट्वीट किया, 'क्राइस्टचर्च में हुई इस चौंकाने वाली घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. एनजेडसी और बीसीबी के बीच हुई बातचीत के बाद हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. दोनों टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं.'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने भी एक बयान जारी किया.रिचर्डसन ने कहा, 'क्राइस्टचर्च में हुई घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. दोनों टीम एवं उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं और आईसीसी मैच को रद्द करने के निर्णय का समर्थन करता है.'

Advertisement

गोलीबारी अल नूर और लिनवुड मस्जिद में हुई. पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा कि उन्होंने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को 'न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक' के रूप में वर्णित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement