Advertisement

Shohidul Islam: डोपिंग को लेकर आईसीसी की बड़ी कार्रवाई, बांग्लादेशी प्लेयर पर लगाया 10 महीने का बैन

तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्‍लाम पर आईसीसी ने 10 महीने तक क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया है. 27 साल के शोहिदुल बांग्लादेश टीम के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं.

शोहिदुल इस्लाम (@Walton) शोहिदुल इस्लाम (@Walton)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • शोहिदुल इस्लाम पर आईसीसी ने लगाया बैन
  • बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलते हैं शोहिदुल

बांग्‍लादेश टीम के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्‍लाम पर आईसीसी ने 10 महीने तक क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया है. शोहिदुल पर आईसीसी के एंटी डोपिंग कोड के नियम 2.1 का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई है. बांग्‍लादेशी पेसर ने अपना अपराध स्‍वीकार भी कर लिया है.

शोहिदुल के यूरीन सैम्पल में क्लोमीफीनन पाया गया, जिसे वाडा की सूची में प्रतियोगिता में और प्रतियोगिता से बाहर दोनों में प्रतिबंधित पदार्थ है. आईसीसी ने एक बयान में कहा,'बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लघंन का दोषी पाए जाने के बाद 10 महीने के लिये प्रतिबंधित किया जाता है.' 

Advertisement

यह 10 महीने का प्रतिबंध 28 मई से शुरू हो चुका है जिसके चलते शोहिदुल 28 मार्च 2023 तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. शोहिदुल ने बांग्लादेश के लिए सिर्फ एक टी20 इंटरनेशल मुकाबला खेला है, जहां उन्होंने मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया था. 27 साल के शोहिदुल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

शोहिदुल से पहले इस गेंदबाज पर लगा था बैन

वह वेस्टइंडीज के हालिया बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट और टी20 टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा. शोहिदुल बांग्लादेश के ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं, जिनपर डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बैन लगाया गया है. 2020 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तेज गेंदबाज काजी एनिक इस्लाम पर दो साल का बैन लगाया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement