Advertisement

Champions Trophy 2025: 'कोहली पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं...', चैम्पियंस ट्रॉफी पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. अख्तर को उम्मीद है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जरूर आएगा. अख्तर का शुमार पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होता है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.

शोएब अख्तर और विराट कोहली शोएब अख्तर और विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. मगर इसका आयोजन पाकिस्तान में हो पाएगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को साफ-साफ बता दिया है कि उसकी टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं नहीं करेगी. ऐसे में यह टूर्नामेंट या तो किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है, या 'हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित हो सकता है.

Advertisement

हालांकि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ मोहसिन नकवी ने 'हाइब्रिड मॉडल' को अस्वीकार कर दिया. पीसीबी ने आईसीसी से इस बारे में स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता है. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है. आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है. 

अब चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. अख्तर को उम्मीद है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जरूर आएगा. अख्तर ने एक समचार चैनल से कहा, 'पर्दे के पीछे बातचीत होगी. युद्ध के दिनों में भी पर्दे के पीछे बातचीत होती है. हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए. हमें समाधान की ओर देखना होगा. हम जानते हैं कि आईसीसी के लिए 95-96 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप भारत से आता है.'

Advertisement

कोहली पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं: अख्तर

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'यह वास्तव में सरकारों पर निर्भर करता है. इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है. विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान विराट को पाकिस्तान में खेलते देखना चाहता है. कल्पना कीजिए कि वह पाकिस्तान में शतक बनाते हैं. यह उनके लिए एक फुल राउंड होगा.'

शोएब अख्तर कहते हैं, 'पाकिस्तान पर यह टैग लगा है कि वह वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सकता. अगर चैम्पियंस ट्रॉफी होती है तो यह बड़े आयोजनों के लिए एक कदम होगा. उम्मीद है कि ऐसा होगा. आखिरी क्षण तक प्रतीक्षा करें. फिलहाल, मुझे लगता है कि भारत पाकिस्तान आ रहा है.'

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसे 'हाइब्रिड' मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में... जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

ऐसा है शोएब का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Advertisement

शोएब अख्तर का शुमार पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होता है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर इस पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. 2003 के वर्ल्ड कप में अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. अख्तर ने साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में अख्तर ने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में अख्तर के नाम 24.97 की औसत से 247 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में अख्तर ने 22.73 की औसत से 19 विकेट हासिल किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement