Advertisement

आईसीसी ने बीसीसीआई को दी 500वें टेस्ट मैच की बधाई

आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को देश के 500वें क्रिकेट मैच की बधाई दी. यह 500वां टेस्ट मैच गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

आईसीसी के अध्यक्ष हैं शशांक मनोहर आईसीसी के अध्यक्ष हैं शशांक मनोहर
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को देश के 500वें क्रिकेट मैच की बधाई दी. यह 500वां टेस्ट मैच गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला होगा. आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. भारत अपनी समृद्ध विरासत और इस खेल के प्रशंसकों की संख्या के कारण आईसीसी का प्रमुख सदस्य रहा है.’

Advertisement

आईसीसी चेयरमैन ने कहा, ‘भारत ने विश्व स्तर के खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से प्रशंसकों का मनोरंजन किया है. मैं इस ऐतिहासक क्षण पर बीसीसीआई को बधाई देता हूं.’

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 500वें टेस्ट मैच के आयोजन पर बीसीसीआई को 'सिल्वर प्लेट' से नवाजेंगे.

रिचर्टसन ने कहा, ‘मैं यहां इस खेल के प्रति प्रशंसकों की जुनूनियत का साक्षी रहा हूं और मैंने यहां क्रिकेट मैच का हमेशा से आनंद लिया है. मैं इस उपलब्धि के जश्न का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रण किए पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement