Advertisement

विराट के 'मुख्य अस्त्र' पर दुनिया भर की नजर, WC में पलट सकता है पासा

धोनी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है और क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि धोनी टूर्नामेंट में कप्तान विराट कोहली के लिए एक मुख्य अस्त्र साबित होंगे.

टीम इंडिया (PHOTO- BCCI) टीम इंडिया (PHOTO- BCCI)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष हैं और सभी की नजरें खिताब की प्रबल दावेदार भारत और उसके अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पर लगी हुई है.

धोनी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है और क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि धोनी टूर्नामेंट में कप्तान विराट कोहली के लिए एक मुख्य अस्त्र साबित होंगे. वर्ल्ड कप का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के नए शो 'फाफ-15' में भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों पर एक नजर डाली जा रही है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कलम ने इस शो में कहा, 'वह (धोनी) भारतीय टीम के लिए अनमोल हैं. उनके पास खेल के लिए एक सोच के साथ-साथ उनके दिमाग में एक खाका भी है. वह जब क्रीज पर आते हैं और मैच को पूरी तरह पढ़ लेते हैं तो फिर वह विपक्षी टीम को हमेशा दबाव में रखते हैं. उनकी फिटनेस बहुत अच्छी रही है और हाल के दिनों में उन्होंने गेंद को अच्छे से सीमा रेखा के पार भेजा है.'

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने धोनी की हालिया फॉर्म को लेकर कहा, 'उनकी शांति, उन्हें इस बात को परखने की क्षमता देती है कि उनके सामने क्या है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस स्थिति में है.' उन्होंने कहा, 'इस साल आईपीएल में सबसे अच्छी बात, धोनी की बल्लेबाजी का पुनर्जन्म देखने को मिला. उन्होंने गेंदबाजों पर कई आक्रमण किए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement