Advertisement

ICC की एक गलती से छिन गई थी PAK की कुर्सी, अब मिली

रैकिंग राउंड ऑफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक, यानी वह पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम
तरुण वर्मा
  • वेलिंगटन,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बहुत बड़ी गलती की है, जो आमतौर पर कभी देखने को नहीं मिली होगी. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कल एक बयान में कहा कि आईसीसी की लिपिकीय त्रुटि के कारण गणना में गलती हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में टॉप पर है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पाकिस्तान टी-20 रैंकिंग में टॉप पर है.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सप्ताह कहा था कि ट्राई सीरीज में अपराजेय रहने पर टीम नंबर वन रैंकिंग पर आ जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को 19 रन से हराकर सीरीज जीती.

एजेंसी के मुताबिक रैकिंग राउंड ऑफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक यानी वह पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement