Advertisement

भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया ये दिग्गज क्रिकेटर, ICC ने लगाया 8 साल का बैन

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर 8 साल का बैन लग गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन्हें एंटी करप्शन कोड का दोषी पाया, जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

आईसीसी ने हीथ स्ट्रीक पर लगाया 8 साल का बैन (फाइल फोटो) आईसीसी ने हीथ स्ट्रीक पर लगाया 8 साल का बैन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर बैन
  • आईसीसी ने स्ट्रीक पर लगाया 8 साल का बैन
  • भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए हीथ स्ट्रीक

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर 8 साल का बैन लग गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें एंटी करप्शन कोड का दोषी पाया, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. स्ट्रीक ने अपने ऊपर लगे आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच आरोपों को स्वीकार किया. स्ट्रीक 2016 से 2018 तक जिम्बाब्वे के अलावा कई अन्य टीमों के कोच रहे. उन्होंने इस दौरान पद का गलत इस्तेमाल किया. 

Advertisement

हीथ स्ट्रीक साल 2016 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में शक के घेरे में थे. बतौर कोच उनपर कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था. इन मुकाबलों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल 2018, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मैच भी शामिल हैं. स्ट्रीक ने खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ अपील भी की लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने गलती मान ली. हीथ स्ट्रीक 8 सालों तक क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ICC ने क्या कहा

आईसीसी के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा कि हीथ स्ट्रीक एक अनुभवी पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय टीम के कोच हैं, जिन्होंने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया था और संहिता के तहत अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह अवगत थे.

 एलेक्स मार्शल ने आगे कहा कि एक पूर्व कप्तान और कोच के रूप में, उन्हें भरोसे की स्थिति को बरकरार रखना और खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करना था. उन्होंने कई बार नियम का उल्लंघन किया और चार खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाया. ऐसा भी समय आया जब उन्होंने हमारी जांच में बाधा डालने की कोशिश की.

Advertisement

हीथ स्ट्रीक का करियर

हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 216 वनडे में 239 विकेट हासिल किए. स्ट्रीक ने टेस्ट में 1990 और वनडे में 2943 रन भी बनाए. स्ट्रीक ने 23 टी20 मैच भी खेले. साल 2005 में इस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया .

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement