Advertisement

ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज ही नहीं, ODI रैंकिंग में ये भारतीय गेंदबाज भी हासिल कर चुके हैं नंबर वन का ताज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं. देखा जाए तो मोहम्मद सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज नहीं हैं जिन्होंने वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल किया हो. मोहम्मद सिराज से पहले पांच अन्य भारतीय गेंदबाज भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इन पांच गेंदबाजों में तीन पेसर और दो स्पिनर हैं.

जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने शानदार खेल की बदौलत आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान भी हासिल कर लिया. सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में पांच विकेट चटकाए थे. उससे पहले श्रीलंका सीरीज में भी सिराज ने नौ विकेट लेकर महमान टीम की कमर तोड़ दी थी.

Advertisement

देखा जाए तो मोहम्मद सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज नहीं हैं जिन्होंने वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल किया हो. मोहम्मद सिराज से पहले पांच अन्य भारतीय गेंदबाज भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इन पांच गेंदबाजों में तीन पेसर और दो स्पिनर हैं. आइए जानते हैं इस बारे में...

क्लिक करें- मोहम्मद सिराज का ICC रैंकिंग में तूफान, सभी को पछाड़ा, बने नंबर-1 वनडे गेंदबाज

1. मनिंदर सिंह: आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने भारतीय बॉलर मनिंदर सिंह थे. बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह ने साल 1987 में 28.47 की औसत से 30 एकदिवसीय विकेट हासिल किए. वह उसी साल नंबर एक स्थान पर पहुंच. हालांकि मनिंदर सिंह का टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल करियर उतना लंबा नहीं खिंचा. मनिंदर ने 59 एकदिवसीय मैचों में 66 विकेट लिए.

Advertisement

2. कपिल देव: साल 1983 में भारत को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव भी ओडीआई रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं. कपिल देव ने 80-90 के दशक में एकदिवसीय मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. साल 1988 में कपिल देव ने 22.14 की औसत से वनडे मैचों में 21 विकेट लिए थे. इसका नतीजा ये हु्आ कि कपिल देव मार्च 1989 में वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए. कपिल देव कई युवा क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बन गए थे.

3. अनिल कुंबले: वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले भारतीय बॉलर्स में टॉप पर हैं. कुंबले ने दिसंबर 1996 में एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था. अनिल कुंबले ने दिसंबर 1996 में यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की. उन्होंने उस साल अपने गेंदबाजी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था और 20.24 की अविश्वसनीय औसत से 61 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले के नाम 271 वनडे मुकाबलों में 337 विकेट दर्ज हैं.

4. रवींद्र जडेजा: चोट से उबरने के बाद मैदान पर लौटे रवींद्र जडेजा ने साल 2013 में एकदिवसीय क्रिकेट में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था. नतीजतन वह अगस्त 2013 में गेंदबाजी रैंकिंग  में टॉप पर पहुंचे. साल 2013 में जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल में 25.40 की औसत से 52 विकेट लिए थे. जडेजा ने उस साल हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत में अहम रोल निभाया था. वह 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

Advertisement

5. जसप्रीत बुमराह: यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने दो मौकों पर एकदिवसीय गेंदबाजी रेटिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने पहली बार 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद साल 2022 में अपनी पिछली वनडे सीरीज के दौरान शीर्ष स्थान हासिल किया. इंग्लैंड के खिलाफ 2022 की उस सीरीज में बुमराह ने दो मैचों में आठ विकेट लिए थे. इस दौरान ओवल में उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement