Advertisement

वनडे रैंकिंग: 'चाइनामैन' कुलदीप ने पहली बार टॉप-10 में बनाई जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में कुलदीप को छठा स्थान मिला है

कुलदीप यादव और विराट कोहली (getty) कुलदीप यादव और विराट कोहली (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहली बार वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाई है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में कुलदीप को छठा स्थान मिला है. वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अपने करियर में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं. उधर, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 911 अंक हासिल किए.

Advertisement

तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से मात देकर उसके लगातार सीरीज जीतने के क्रम को रोक दिया. कुलदीप ने इस सीरीज में कुल नौ विकेट अपने नाम किए, जिसमें ट्रेंट ब्रिज में खेले गए वनडे में लिए गए छह विकेट शामिल हैं. इसके कारण वह आठ स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं.

शीर्ष-10 में शामिल कुलदीप भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं. वहीं, कुलदीप के साथी युजवेंद्र चहल को दो स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 10वें स्थान पर आ गए हैं.

रूट ने इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में शतक जड़े थे और इसी वजह से उनके खाते में 93 अंक जुड़े, जो उन्हें दूसरे स्थान पर ले गए. वह चार स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर कायम हैं. रोहित शर्मा ने अपना चौथा स्थान बनाए रखा है. शिखर धवन भी 10वें स्थान पर बने हुए हैं.

Advertisement

आईसीसी ने बयान में कहा कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 75, 45 और 71 रन की पारियां खेलीं, जिससे उन्हें सिर्फ दो अंक मिले, लेकिन यह उन्हें 911 रेटिंग अंक तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त था जो मार्च 1991 में ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स के 918 अंक के बाद किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक अंक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement