Advertisement

चौथा वनडे: अफ्रीकी जीत की ये तस्वीर हुई वायरल, ICC ने किया है शेयर

भारत के खिलाफ छह वनडे मैचों की सीरीज में 0-3 से पिछड़ रही अफ्रीकी टीम ने चौथा वनडे जीतकर भारत की सीरीज जीत के इंतजार को और आगे बढ़ा दिया.

अफ्रीकी बल्लेबाजों का जश्न अफ्रीकी बल्लेबाजों का जश्न
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

साउथ अफ्रीका के लिए एक बार फिर पिंक वनडे भाग्यशाली साबित हुआ. भारत के खिलाफ छह वनडे मैचों की सीरीज में 0-3 से पिछड़ रही अफ्रीकी टीम ने चौथा वनडे जीतकर भारत की सीरीज जीत के इंतजार को और आगे बढ़ा दिया.

चहल-कुलदीप की ये नाकामी टीम इंडिया को पड़ी महंगी

जोहानिसबर्ग वनडे में भारत पर डी/एल मेथड के तहत 5 विकेट से जीत के बाद मेजबान टीम सीरीज में पहली बार जोश में दिखी. आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक 'आक्रामक' फोटो शेयर की है, जिसमें अफ्रीकी बल्लेबाजों की जोड़ी बीच क्रीज पर दहाड़ती नजर आ रही है. मैन मैन ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन ( 43*) और एंडिल फेहलुक्वायो ( 23*) नाबाद लौटे. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फेहलुक्वायो ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम की जीत तय की.

Advertisement

इसके बाद फैंस के ऐसे-ऐसे कमेंट आए-

बारिश और तूफान ने भारतीय बल्लेबाजी गति को भंग कर दिया...

मेजबानों को इंद्रदेव का धन्यवाद करना चाहिए...

दक्षिण अफ्रीका की अद्भुत तस्वीर...

अब 3-3 के लिए इंतजार कर रहे हैं...

गुलाबी रंग और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच गहरा रिश्ता है. खास बात यह है कि पिंक कलर हमेशा उनके लिए लकी साबित हुआ है, भारत के खिलाफ भी पिंक वनडे में साउथ अफ्रीका की जीत का सिलसिला जारी रहा. दरअसल, स्तन कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए पिंक वनडे का नाम दिया गया है. जानिए कब-कब साउथ अफ्रीका ने यह वनडे जीता है-

1. विरुद्ध पाकिस्तान 34 रनों से 2013

2. विरुद्ध भारत 141 रनों से 2013

3. विरुद्ध वेस्टइंडीज 148 रनों से 2015

4. विरुद्ध इंग्लैंड 1 विकेट से 2016

Advertisement

5. विरुद्ध श्रीलंका 7 विकेट से 2017

6. विरुद्ध भारत 5 विकेट से 2018

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement