Advertisement

World Cup 2023 Schedule: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा अपडेट... इन दो शहरों में हो सकते हैं सेमीफाइनल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल आना बाकी है. मगर इस बार सेमीफाइनल मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका खुलासा हुआ है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना संभव नहीं दिख रहा है.

Rohit Sharma and Rahul Dravid (@BCCI) Rohit Sharma and Rahul Dravid (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

World Cup 2023 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल मंगलवार (27 जून) को आ सकता है. मगर इससे पहले वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार सेमीफाइनल मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका खुलासा हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक, इस बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना संभव नहीं दिख रहा है. यह जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों ने दी है.

Advertisement

मुंबई-कोलकाता में हो सकते हैं सेमीफाइनल

फैन्स को उम्मीद थी कि एक सेमीफाइनल मैच तो अहमदाबाद में जरूर हो सकता है, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है. यह दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका खुलासा भी किया है.

सूत्रों के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है. बता दें कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल वेन्यू की रेस में चेन्नई भी था

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की मेजबानी के लिए दो संभावित स्थल मुंबई का वानखेड़े और कोलकाता का ईडन गार्डन्स हैं. इससे पहले चेन्नई भी दौड़ में था लेकिन ऐसा लगता है कि ईडन आगे निकल गया है. इसका एक कारण नवंबर में चेन्नई का मौसम भी हो सकता है जहां हमेशा बारिश की संभावना बनी रहती है.'

Advertisement

5 अक्टूबर को होगा वर्ल्ड कप का आगाज

बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच होंगे 48 मैच

इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों का आयोजन होना है. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

वहीं बाकी की दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में इस महीने शुरू होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे शामिल हैं.

राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा वर्ल्ड कप

2019 के ओडीआई वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेगी. यानी ग्रुप स्टेज  की समाप्ति के बाद सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी होंगी. ग्रुप-स्टेज में टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

Advertisement

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर, बेंगलुरु

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement