Advertisement

ICC रैंकिंग: पुजारा तीसरे नंबर पर पहुंचे, विराट दूसरे स्थान पर बरकरार

पुजारा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 873 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 893 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

कोहली और पुजारा कोहली और पुजारा
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. पुजारा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 873 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 893 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ लगभग दो साल से टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में तीसरे एशेज टेस्ट में दोहरा शतक जमाया और अब वह सर्वाधिक रैंकिंग अंक के डॉन ब्रैडमेन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक तीसरे एशेज टेस्ट में 239 रन बनाने वाले स्मिथ के 945 अंक है और वह लेन हटन के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है. ब्रैडमेन के 961 अंक थे, जिससे स्मिथ 16 अंक पीछे हैं.

रोहित ने लिखा- विराट को हसबैंड बुक दूंगा, कोहली बोले- डबल सेन्चुरी की भी देना

टॉप पर रहते हुए सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में स्मिथ ब्रैडमेन से आगे हैं. वह 114 टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग पर रहे. उनसे आगे गैरी सोबर्स (189), विव रिचडर्स (179), ब्रायन लारा (140) और सचिन तेंदुलकर (139) हैं.

गेंदबाजों की सूची में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड एक पायदान चढ़कर शीर्ष पांच में पहुंच गए.

टी-20 सीरीज में भी श्रीलंकाई चीतों को रौंदने उतरेगी ब्लू ब्रिगेड

Advertisement

जडेजा और अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची में क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं. पर्थ टेस्ट के बाद इंग्लैंड के डेविड मलान 47 पायदान चढ़कर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 52वीं रैंकिंग पर पहुंच गए, जबकि मिशेल मार्श 44 पायदान की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर है. जॉनी बेयरस्टॉ एक पायदान चढकर 15वें और उस्मान ख्वाजा दो पायदान चढकर 19वें स्थान पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement