Advertisement

ICC रैंकिंग: कोहली को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचे स्मिथ, विलियमसन की बादशाहत बरकरार

सिडनी टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने अब भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

Virat Kohli and Kane Williamson Virat Kohli and Kane Williamson
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • कोहली को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचे स्मिथ
  • आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है
  • विलियमसन 919 अंकों के साथ नंबर 1 बने हुए हैं

सिडनी टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने अब भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट में 131 और 81 रनों की पारी खेली थी. इसका फायदा इस कंगारू बल्लेबाज को हुआ है.

स्मिथ के अब 900 रेटिंग अंक हैं, जबकि विराट के 870 रेटिंग अंक हैं. वह पितृत्व अवकाश के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए. उनकी पत्नी अनुष्का ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 अंकों के साथ नंबर 1 बने हुए हैं. भारत की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा दो पायदान चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 77 रनों की पारी खेली थी. कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को एक स्थान का नुकसान हुआ है. अजिंक्य रहाणे अब 7वें स्थान पर खिसक गए हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को फायदा हुआ है. हेजलवुड अब 8वें से 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्हीं के हमवतन पैट कमिंस पहले नंबर पर कायम हैं. कमिंस के 908 रेटिंग अंक हैं. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे और न्यूजीलैंड के नील वैग्नर तीसरे नंबर पर हैं. मिशेल स्टार्क 3 पायदान गिरकर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 1 स्थान का नुकसान हुआ है. बुमराह अब 10वें स्थान पर हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. अश्विन अब दो पायदान गिरकर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement