Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होगा T-20 वर्ल्ड कप, भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका से

India face South Africa in ICC T20 WC opening match  महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन एक ही देश में एक ही साल में हो रहा है.

ICC T20 World Cup 2020 fixtures announced ICC T20 World Cup 2020 fixtures announced
aajtak.in
  • दुबई,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर 2020 को होगा. वहीं, महिला टी-20 विश्व कप में भारत का सामना 21 फरवरी 2020 को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा. आईसीसी ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में आईसीसी महिला एवं पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों के आयोजनों की घोषणा की. ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन एक ही देश में एक ही साल हो रहा है. ये दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होंगे.

Advertisement

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन सिडनी में 2020 में 21 फरवरी से शुरू होगा और यह आठ मार्च को समाप्त होगा. इसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आठ मार्च को खेला जाएगा. इस फाइनल मैच की सबसे खास बात यह है कि इसी दिन पूरे विश्व में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप-ए में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालिफायर-1 से कदम रखने वाली टीम के साथ शामिल किया गया है, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और क्वालिफायर-2 से कदम रखने वाली टीम शामिल है.

इसके अलावा, इसमें सबसे खास बात यह है कि महिला टी-20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन पांच मार्च को एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Advertisement

भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 21 फरवरी को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी.

आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन भी ऑस्ट्रेलिया में ही होगा. इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर 2020 से होगी, जो 15 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके लिए, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान के अलावा दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. 

इसके साथ ही ग्रुप-1 में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के अलावा दो क्वालिफायर टीमें होंगी.

पुरुष टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम

पहला दौर

18 अक्टूबर 2020 : श्रीलंका बनाम क्वालिफायर ए-3, साउथ जीलोंग

क्वालिफायर-ए 2 बनाम क्वालिफायर ए- 4, साउथ जीलोंग

19 अक्टूबर : बांग्लादेश बनाम क्वालिफायर बी-3, तस्मानिया

क्वालिफायर बी-2 बनाम क्वालिफायर बी-4, तस्मानिया

20 अक्टूबर : क्वालिफायर ए-3 बनाम क्वालिफायर ए- 4, साउथ जीलोंग

श्रीलंका बनाम क्वालिफायर ए-2, साउथ जीलोंग

21 अक्टूबर : क्वालिफायर बी-3 बनाम क्वालिफायर बी-4 , तस्मानिया

बांग्लादेश बनाम क्वालिफायर बी-2 , तस्मानिया

22 अक्टूबर: क्वालिफायर ए-2 बनाम क्वालिफायर ए-3, साउथ जीलोंग

श्रीलंका बनाम क्वालिफायर ए-4, साउथ जीलोंग

23 अक्टूबर : क्वालिफायर बी-2 बनाम क्वालिफायर बी-3, तस्मानिया

बांग्लादेश बनाम क्वालिफायर बी-4 , तस्मानिया

सुपर 12

24 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ

Advertisement

25 अक्टूबर : ए-1 बनाम बी-2, होबार्ट

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, मेलबर्न

26 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम ए-2 , पर्थ

इंग्लैंड बनाम बी-1 , पर्थ

27 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बी-2, होबार्ट

28 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम बी-1 , पर्थ

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, पर्थ

29 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम ए-1, सिडनी

भारत बनाम ए-2, मेलबर्न

30 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी

वेस्टइंडीज बनाम बी-2, पर्थ

31 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड , ब्रिस्बेन

ऑस्ट्रेलिया बनाम ए-1, ब्रिस्बेन

एक नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, एडिलेड

भारत बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न

दो नवंबर : ए-2 बनाम बी-1, सिडनी

न्यूजीलैंड बनाम ए-1, ब्रिस्बेन

तीन नवंबर : पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड

ऑस्ट्रेलिया बनाम बी-2, एडिलेड

चार नवंबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, ब्रिस्बेन

पांच नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम ए-2, एडिलेड

भारत बनाम बी-1, एडीलेड

छह नवंबर : पाकिस्तान बनाम बी-2, मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न

सात नवंबर : इंग्लैंड बनाम ए-2, एडिलेड

वेस्टइंडीज बनाम ए-1 लबर्न

आठ नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम बी-1 सिडनी

भारत बनाम अफगानिस्तान, सिडनी

सेमीफाइनल :

11 नवंबर . सिडनी

12 नवंबर . एडिलेड

फाइनल :

15 नवंबर : मेलबर्न.

महिला टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम

21 फरवरी 2020 : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी

22 फरवरी 2020 : वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर दो, पर्थ

Advertisement

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पर्थ

23 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ

24 फरवरी 2020 : ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पर्थ

भारत बनाम क्वालिफायर एक, पर्थ

26 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर दो, केनबरा

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, केनबरा

27 फरवरी 2020 : भारत बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर एक, केनबरा

28 फरवरी 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर दो, केनबरा

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, केनबरा

29 फरवरी 2020 : भारत बनाम श्रीलंका, मेलबर्न

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, सिडनी

एक मार्च 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान , सिडनी

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी

दो मार्च 2020 : श्रीलंका बनाम क्वालिफायर एक, मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड , मेलबर्न

तीन मार्च 2020 : पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर दो , सिडनी

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी

पांच मार्च 2020 : पहला सेमीफाइनल, सिडनी

दूसरा सेमीफाइनल, सिडनी

आठ मार्च 2020 : फाइनल, मेलबर्न.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement