Advertisement

T20 World Cup 2024: विराट कोहली-रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्यों खेलना चाहिए, जान लीजिए ये 5 वजहें

विराट कोहली और रोह‍ित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर तमाम आशंकाएं हैं. हमने टीम इंडिया के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों को लेकर लेकर कई चीजें खंगाली क‍ि आख‍िर हिटमैन और किंग कोहली को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में क्यों खेलना चाहिए.

रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच के दौरान (Getty/FILE) रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच के दौरान (Getty/FILE)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

Virat Kohli- Rohit Sharma T20 World Cup 2024: विराट कोहली- रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर कई तरह की खबरें मीडिया में चल रही हैं. ये दोनों फ‍िलहाल तो टी20 फॉर्मेट से काफी दिनों से दूर हैं.

वह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ भी व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और वनडे) नहीं खेल रहे हैं. किंग कोहली और हिटमैन सीधे 26 दिसंबर से शुरू हो रहे 'बॉक्स‍िंंग डे टेस्ट' में खेलते हुए दिखेंगे. 

Advertisement

ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का जिस तरह का ताबड़तोड़ प्रदर्शन हाल में ODI वर्ल्ड कप 2023 में रहा है, क्या वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं.

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 3 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. 36 साल के रोहित और 35 साल के विराट कोहली आख‍िरी टी20 मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ 10 नवंबर 2022 को एडीलेड में खेले थे, जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था. 

उसके बाद से से ही ये दोनों दिग्गज ख‍िलाड़ी इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से नदारद रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये दोनों द‍िग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं? क्योंकि कई क्रिकेट स्पेशल‍िस्ट का मानना है कि इन दोनों को इस फॉर्मेट में खेलना चाहिए. 

Advertisement

आइए अब हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ओर क्यों खेलना चाहिए. इसके पीछे 5 बड़े कारण हैं. 

व‍िराट कोहली और रोह‍ित शर्मा (Getty/FILE)

कारण नंबर 1: टी20 इंटरनेशल में विराट-रोहित के सबसे ज्यादा रन 

विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 52.73 के एवरेज और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी हैं. विराट के नाम इस फॉर्मेट में 1 शतक 37 अर्धशतक हैं. वहीं रोहित का नंबर विराट के बाद है, रोहित ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.32 के एवरेज और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन ठोके हैं. यानी इस रिकॉर्ड से खुद समझा जा सकता है कि इन दोनों का इस फॉर्मेट में खेलना क्यों जरूरी है. 

वजह नंबर 2: वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉरमेंस 

विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप में 2023 में जमकर गरजा था, उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाकर एक नया वर्ल्ड कप रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वर्ल्ड कप में ही वो 50 शतक वनडे में जड़ने वाले पहले ख‍िलाड़ी भी बने थे. वहीं रोहित ही रन बनाने के मामले में विराट से पीछे थे, रोहित ने 11 मैचों में 54.27 के एवरेज 125.94 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे. यानी ये जय-वीरू की जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भी गेम पलटने का माद्दा रखती है.         

Advertisement

वजह नंबर 3: टीम इंडिया को दी शानदार शुरुआत, संकटमोचक बने विराट  

वर्ल्ड कप 2023 के कई मैचों में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए शानदार शुरुआत देने का काम किया, वहीं विराट कोहली संकटमोचक बनकर उभरे. केवल रोहित की बात करें तो वो पॉवरप्ले में अलग प्लेयर नजर आए. इस दौरान उन्होंने 297 गेंदों का सामना किया और 401 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.01 रहा, वहीं उन्होंने 46 चौके और 24 छक्के जड़े. 

वजह नंबर 4: रोहित की कप्तानी में दिखा दम, विराट बने  बैकबोन 

वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों से टीम इंडिया ने 10 में जीत दर्ज की, टीम इंडिया पूरा वर्ल्ड कप चैम्प‍ियन बनकर खेली. रोहित ने वर्ल्ड कप में कई रणनीत‍ियां ऐसी बनाईं, जो टीम इंडिया के लिए कारगर रहीं. वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की ही बात करें तो शमी ने बुमराह की गेंद पर 29वें ओवर में केन व‍िल‍ियमसन का कैच छोड़ा. लेकिन फ‍िर रोहित शमी को ही वापस लेकर आए, शमी ने 33वें ओवर में खतरनाक विल‍ियमसन को आउट कर मैच भारत के पक्ष में झुका दिया. रोह‍ित जब भी मैच में फैसले ले रहे थे, तो कई मौकों पर विराट उनसे बात करते हुए दिखे. 

वजह नंबर 5: बतौर ओपनर 2020 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के ख‍िलाड़ी रोह‍ित 

टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम की जीत कई बार ओपनर्स बल्लेबाजों पर न‍िर्भर करती हैं, रोहित साल 2020 के बाद ओपन‍िंग में टीम इंडिया के सबसे हिट बल्लेबाज हैं.

Advertisement
ख‍िलाड़ी मैच रन एवरेज 100 50 
 रोहित शर्मा  41  1139   29.20   0    9  
 केएल राहुल  38      1127   33.14   0   14 
 ईशान किशन  27    662   24.51  0  4
 ऋतुराज गायकवाड़  18   500  35.71  1  3
 यशस्वी जायसवाल  13   370   33.63    1  2
 शुभमन गिल  11  304  30.40  1  1
 श‍िखर धवन  10    255   28.33  0  2
 विराट कोहली  2  202  NA  1  1
 सूर्यकुमार यादव  4    135  33.75   0   1
 संजू सैमसन  4  105   26.25  0  1
 ऋषभ पंत  5  71  14.20  0  1
 श्रेयस अय्यर  1    64  64.00   0   1
 दीपक हुड्डा  1  47  -   0  0
 पृथ्वी शॉ  1 0 0  0  0

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement