Advertisement

ICC Latest T20i Rankings: आईसीसी रैकिंग में वरुण चक्रवर्ती का जलवा, 25 स्थानों की छलांग... त‍िलक वर्मा नंबर 2 बल्लेबाज

Varun Chakaravarthy ICC T20I Rankings: ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) की बुधवार को जारी ताजा रैकिंग में बड़ा पर‍िवर्तन देखने को मिला है. वरुण चक्रवर्ती पहली बार टॉप 10 टी20 गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए हैं. वहीं अंग्रेज गेंदबाज आद‍िल राश‍िद नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं.

Varun Chakaravarthy Varun Chakaravarthy
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

Varun Chakaravarthy ICC T20I rankings Update: भारत के म‍िस्ट्री स्प‍िनर वरुण चक्रवर्ती ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) की बुधवार को जारी ताजा रैकिंग में जलवा दिखाया है. वह 25 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के नंबर 5 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं इंग्लैंड के महारथी लेग स्प‍िनर आद‍िल राश‍िद नंबर 1 गेंदबाज के सिंहासन पर फ‍िर काबिज हो गए हैं. वहीं भारत के त‍िलक वर्मा नंबर 2 बल्लेबाज हैं. उनके पास ट्रेव‍िस हेड को पीछे छोड़ने का मौका है. वहीं बाबर आजम का र‍िकॉर्ड भी त‍िलक तोड़ सकते हैं. 

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को उनके हालिया शानदार फॉर्म का इनाम आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में मिला. राशिद पहली बार 2023 के अंत में टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 बने थे. पिछले साल वो ज्यादातर समय टॉप पर बने रहे, क्रिसमस से ठीक पहले अकील हुसैन ने उन्हें पीछे छोड़ा था. 

Advertisement

इंग्लैंड के फ‍िरकी मास्टर स्प‍िनर आद‍िल को राजकोट में टीम इंड‍िया के ख‍िलाफ 28 जनवरी को हुए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ. राशिद ने मंगलवार को हुए मुकबाले में चार ओवरों में 1/15 के किफायती आंकड़े हासिल किए, जिससे इंग्लैंड को 26 रनों की जीत मिली. इस वजह से यह सीरीज जिंदा रही. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में कुल तीन विकेट हासिल किए हैं, जिसमें भारत 2-1 से आगे है. 

टी20 गेंदबाजों के टॉप 10 में वरुण समेत 3 भारतीय गेंदबाज 
टी-20 गेंदबाजी रैकिंग के टॉप 10 में भी सुधार देखने को मिला है, जिसमें भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती राजकोट में पांच विकेट लेने के बाद 25 पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जो उनके कर‍ियर में पहली बार हुआ है. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उसी मैच में दो विकेट लेने के बाद 13 पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप सिंह नौवें स्थान हैं. वहीं रव‍ि बिश्नोई 5 स्थान के घाटे के बाद 10वें नंबर पर हैं. वहीं भारतीय स्पिन ऑलराउंडर और उप-कप्तान अक्षर पटेल पांच पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंचने के बाद टॉप 10 से बाहर हैं. 

Advertisement

त‍िलक नंबर 2 बल्लेबाज, हेड को पीछे छोड़ेंगे, बाबर का रिकॉर्ड टूटेगा 
टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर आस्ट्रेलिया के स्टार ट्रेविस हेड काबिज हैं. वहीं उनको चैलेंज देने के लिए युवा बायें हाथ के तिलक वर्मा एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. हेड अभी भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर 23 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अब तक भारत के लिए तीन पार‍ियों 19*, 72* और 18 रन बनाकर उनके पीछे चल रहे हैं. 

त‍िलक वर्मा सैद्धांतिक रूप से सीरीज के अंतिम दो मैचों में दो अच्छे स्कोर के साथ हेड से आगे निकल सकते हैं, हेड वर्तमान में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अगर वर्मा हेड से आगे निकलने में सफल हो जाते हैं, तो वह रैंकिंग में टॉप पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे. वर्तमान में इसका रिकॉर्ड बाबर आज़म के पास है, जो सिर्फ 23 साल और 105 दिन की उम्र में नंबर 1 रैंकिंग वाले टी20I बल्लेबाज बन गए थे. वर्मा के 832 अंक बल्लेबाजी रैंकिंग में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए चौथे सर्वश्रेष्ठ अंक हैं, उनसे आगे केवल सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल ही हैं. 

बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज की गद्दी पर काबिज 
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज के बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं और हाल ही में उन्होंने 2024 में आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीतने का सम्मान हासिल किया. 

Advertisement

वहीं वॉरिकन टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के अनुभवी मोहम्मद रिजवान (दो स्थान ऊपर 15वें स्थान पर) टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में सबसे ज्यादा आगे बढ़े हैं, जबकि इंग्लैंड के अनुभवी जो रूट अभी भी टॉप पर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement