Advertisement

ICC Rankings: अश्विन-जडेजा का धमाल, टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप-3 में पहुंचे

ICC की ऑलराउंडर रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बेन स्टोक्स के खराब प्रदर्शन का फायदा मिला है.

Ravi Ashwin (PTI) Ravi Ashwin (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • टेस्ट रैंकिंग में छाए अश्विन और जडेजा
  • मार्नस लैबुशेन बने टेस्ट में नंबर 2
  • शादाब खान की टॉप-10 में एंट्री

हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज और पहले एशेज टेस्ट के बाद ICC ने नई रैंकिंग जारी की है. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मार्नस लैबुशेन ने शानदार खेल दिखाया था.

उन्हें अपने इस प्रदर्शन का इनाम भी मिला है. ट्रेविस हेड और मार्नस लैबुशेन के साथ ही शाहीन आफरीदी को भी बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से रैंकिंग में फायदा हुआ है. 

Advertisement

साथ ही ICC की ऑलराउंडर रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बेन स्टोक्स के खराब प्रदर्शन का फायदा मिला है.

बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट बुरी तरह फेल नजर आए. स्टोक्स ने ब्रिस्बेन में 2 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए थे और गेंदबाजी में भी 12 ओवरों में बिना किसी सफलता के 65 रन दिए. 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन न पहले एशेज टेस्ट की पहली पारी में 74 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत वह अब अपनी बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. लैबुशेन इस टेस्ट से पहले चौथे नंबर थे लेकिन अब लैबुशेन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद दूसरे नंबर पर हैं. इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने पहली पारी में आक्रामक शतक लगाकर 16 पॉजिशन की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही बाबर आजम के हालिया बुरे प्रदर्शन के बाद एडेन मार्करम टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं वहीं बाबर अब तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान पहले नंबर पर बरकरार है. श्रीलंका के स्पिनर वनिंदु हसरंगा गेंदबाजी में पहले नंबर पर बरकरार हैं. वहीं शादाब खान टॉप 10 में आ गए हैं. शादाब ने 5 पायदान की छलांग लगाकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement