Advertisement

ICC Men’s Test Cricketer of the Year: टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान, चूक गए अश्विन, इस स्टार को मिला खिताब

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को साल 2021 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेंस) चुना गया है. उन्होंने इस रेस में भारत के रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है और खिताब अपने नाम किया है. 

Joe Root (Getty) Joe Root (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • आईसीसी अवॉर्ड्स 2021 का ऐलान
  • वनडे, टेस्ट, टी20 में एक भी भारतीय को खिताब नहीं

ICC Men’s Test Cricketer of the Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को साल 2021 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेंस) चुना गया है. उन्होंने इस रेस में भारत के रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है और खिताब अपने नाम किया है. 

जो रूट ने साल 2021 में 15 टेस्ट मैच खेले और 6 शतकों के साथ कुल 1708 रन बनाए. भले ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर एशेज़ सीरीज़ को गंवा दिया हो, लेकिन जो रूट का बल्ला लगातार बोलता ही रहा. यही कारण है कि उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुना गया. 
 

Advertisement

आईसीसी ने इस अवॉर्ड का ऐलान करते हुए कहा कि लगातार रन बनाने की भूख, बड़े स्कोर करने का सिलसिला और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर जो रूट ने ये मुकाम हासिल किया है.

साल 2021 में जो रूट
•    मैच- 15, पारी- 29
•    कुल रन- 1708, औसत- 61.00
•    शतक- 6, अर्धशतक- 4

अश्विन भी थे रेस में...

आपको बता दें कि आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 खिताब की रेस में भारत के रविचंद्रन अश्विन भी थे. जिन्होंने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट लिए थे. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. 

साल 2021 में रविचंद्रन अश्विन
टेस्ट- 9, पारी- 18
विकेट- 54, औसत- 16.64

जो चार खिलाड़ी इस रेस में थे, उनमें जो रूट, रविचंद्रन अश्विन, न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने शामिल थे. लेकिन अंत में इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने बाजी मार ली है. 

आईसीसी अवॉर्ड्स- 2021 (मेंस)
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर - जो रूट (इंग्लैंड)
वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर – बाबर आज़म (पाकिस्तान)
टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर – मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement