Advertisement

ICC Test Rankings 2024: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा भूचाल, बाबर आजम औंधे मुंह गिरे... व‍िराट कोहली-यशस्वी जायसवाल को बिना खेले बंपर फायदा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की हाल‍िया टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उथल-उथल देखने को मिला है. बाबर आजम अब नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में भी उछाल देखने को मिला है.

विराट कोहली, बाबर आजम, यशस्वी जायसवाल (Getty) विराट कोहली, बाबर आजम, यशस्वी जायसवाल (Getty)
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा भूचाल देखने को मिला है. बुधवार (28 अगस्त) को जारी ICC रैकिंग में बाबर आजम अब 6 स्थान फ‍िसलकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में भी उछाल देखने को मिला है.

बाबर आजम के नीचे गिरने की वजह हाल में रावलप‍िंडी में हुआ टेस्ट मैच रहा. इस टेस्ट मैच में बाबर ने पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 22 रन बनाए. इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार मिली. 

Advertisement

वहीं विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को हाल में बिना कोई टेस्ट मैच खेले ही बंपर फायदा हुआ है. विराट कोहली अब ताजा आईसीसी रैकिंग में 2 स्थान चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल भी 1 स्थान चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. जो रूट 881 रेटिंग अंकों के साथ इस फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. हैरी ब्रूक 3 स्थानों की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

मोहम्मद रिजवान ने सात स्थान की छलांग लगाई और रावलप‍िंडी टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद 10वें स्थान पर पहुंच कर अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. वहीं पाकिस्तान के उपकप्तान सऊद शकील भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक की बदौलत एक स्थान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है, क्योंकि वह सात स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के दिनेश चांदीमल (चार स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर) और कामिंडू मेंडिस (आठ स्थान की छलांग लगाकर 36वें स्थान पर) और इंग्लैंड के नए खिलाड़ी जेमी स्मिथ (22 स्थान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर) भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऊपर पहुंचे हैं. 

अश्व‍िन हैं नंबर 1 स्प‍िनर 
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप पर बने हुए हैं. वहीं स्पिनर प्रभात जयसूर्या इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांच विकेट लेने के बाद श्रीलंका के लिए एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (चार पायदान ऊपर 16वें स्थान पर) और श्रीलंका के असिथा फर्नांडो (10 पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) को भी बढ़त मिली है, जबकि पाकिस्तान के दाएं हाथ के गेंदबाज नसीम शाह (चार पायदान ऊपर 33वें स्थान पर) और इंग्लैंड के गस एटकिंसन (चार पायदान ऊपर 42वें स्थान पर) ने हाल ही में अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है. 

जडेजा हैं नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर 
क्रिस वोक्स टेस्ट ऑलराउंडरों की ल‍िस्ट में भी एक स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा इस श्रेणी में पहले स्थान पर हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement