Advertisement

ICC Test Rankings: 39 साल बाद टेस्ट रैंकिंग में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड... WTC फाइनल के बाद उथल-पुथल

हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद ICC की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. भारतीय प्लेयर अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर को फायदा मिला है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टॉप-3 खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है...

WTC फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम. WTC फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद इस रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर 37वें और शार्दुल ठाकुर 94वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में 39 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है. दरअसल, टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही टीम के तीन खिलाड़ी टॉप-3 रैंकिंग में काबिज हों. 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बता दें कि WTC 2023 फाइनल चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान पर काबिज हो गए हैं. मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर चल रहे हैं, जबकि द ओवल में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के दौरान शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अगले दो स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर मार्नस लाबुशेन 903 पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. जबकि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 121 और 34 रनों की पारियां खेलने के बाद एक स्थान के फायदे के साथ ही दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को 3 स्थान का फायदा मिला और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. हेड ने 163 और 18 रनों की पारियां खेली थीं.

Advertisement

एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों का शीर्ष तीन पर होना बहुत कम देखने को मिलता है. टेस्ट रैंकिंग में ऐसा पिछली बार 1984 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (810 अंक), क्लाइव लॉयड (787 अंक) और लैरी गोम्स (773 अंक) शीर्ष तीन स्थान पर जगह बनाने में सफल रहे थे.

अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार

दूसरे स्थान के लिए दौड़ हालांकि काफी करीबी है. स्मिथ के 885, जबकि हेड के 884 और चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के 883 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी 11 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 48 और नाबाद 66 रन की पारी खेली थी.

गेंदबाजों की सूची में स्पिनर नाथन लियोन दो स्थान के फायदे से छठे, जबकि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड पांच स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं. WTC फाइनल की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाने के बावजूद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा

WTC फाइनल में भारत की 209 रनों की शिकस्त के बावजूद रहाणे 89 और 46 रन की पारियों की मदद से 37वें स्थान पर वापसी करने में सफल रहे. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले शार्दुल को छह स्थान का फायदा हुआ है.

Advertisement

कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों के बीच शीर्ष पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर बने हुए हैं.

अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. उनके साथी स्पिनर रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं. पिछला टेस्ट जुलाई 2022 में खेलने वाले चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement