
ICC Test Rankings: इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट फॉर्मेट में प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने धमाल मचा दिया है. जडेजा पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर हैं, उसके बावजूद टेस्ट रैंकिंग में उनका जलवा कायम है.
साल 2022 खत्म होने वाला है और आईसीसी की यह इस साल की आखिरी टेस्ट रैंकिंग है. इसमें ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा ने अपना जलवा कायम रखा. वह 369 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं. उनके 343 अंक हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर अश्विन
अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में भी धमाल मचाया है. वह टॉप-5 में तो पहले से ही थे. मगर बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ. वह संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. चौथे नंबर पर पहले से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी काबिज हैं.
बता दें रवींद्र जडेजा चोट के कारण कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पिछला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दुबई में टी20 खेला था. यह मैच 31 अगस्त 2022 को हुआ था. जबकि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 7 विकेट लिए थे. इस दौरान अश्विन ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 3 पारियों में 110 रन बनाए. इस दौरान एक फिफ्टी भी जमाई थी.
श्रेयस ने लगाई 10 पायदान की छलांग
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की तीन पारियों में दो फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में धमाल मचाया है. उन्हें 10 पायदान का फायदा हुआ. इतनी लंबी छलांग लगाते हुए श्रेयस ने टॉप-20 में एंट्री कर ली है. अब यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 16वें नंबर पर काबिज हुआ है.
इनके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. वह 2 पायदान फिसलकर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साथ ही चेतेश्वर पुजारा को भी तीन पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. वह 19वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 9वें और ऋषभ पंत छठे नंबर पर काबिज हैं.