Advertisement

ICC Test Rankings: जडेजा-अश्विन बने दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स, अय्यर ने भी लगाई लंबी छलांग

ICC की टेस्ट रैंकिंग में श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने धमाल मचा दिया है. श्रेयस ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 10 पायदान की लंबी छलांग लगाई. इनके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है.

रविचंद्रन अश्विन (Getty) रविचंद्रन अश्विन (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

ICC Test Rankings: इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट फॉर्मेट में प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने धमाल मचा दिया है. जडेजा पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर हैं, उसके बावजूद टेस्ट रैंकिंग में उनका जलवा कायम है.

साल 2022 खत्म होने वाला है और आईसीसी की यह इस साल की आखिरी टेस्ट रैंकिंग है. इसमें ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा ने अपना जलवा कायम रखा. वह 369 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं. उनके 343 अंक हैं.

Advertisement

गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर अश्विन

अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में भी धमाल मचाया है. वह टॉप-5 में तो पहले से ही थे. मगर बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ. वह संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. चौथे नंबर पर पहले से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी काबिज हैं.

बता दें रवींद्र जडेजा चोट के कारण कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पिछला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दुबई में टी20 खेला था. यह मैच 31 अगस्त 2022 को हुआ था. जबकि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 7 विकेट लिए थे. इस दौरान अश्विन ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 3 पारियों में 110 रन बनाए. इस दौरान एक फिफ्टी भी जमाई थी.

Advertisement

श्रेयस ने लगाई 10 पायदान की छलांग

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की तीन पारियों में दो फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में धमाल मचाया है. उन्हें 10 पायदान का फायदा हुआ. इतनी लंबी छलांग लगाते हुए श्रेयस ने टॉप-20 में एंट्री कर ली है. अब यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 16वें नंबर पर काबिज हुआ है.

इनके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. वह 2 पायदान फिसलकर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साथ ही चेतेश्वर पुजारा को भी तीन पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. वह 19वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 9वें और ऋषभ पंत छठे नंबर पर काबिज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement