Advertisement

ICC रैंकिंग: रोहित शर्मा 5वें नंबर पर बरकरार, बुमराह को एक स्थान का फायदा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ओपनर रोहित शर्मा ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. हालिया ओवल टेस्ट में रोहित ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें 40 प्वाइंट्स का फायदा हुआ.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • रोहित शर्मा ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है
  • ओवल में रोहित ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ओपनर रोहित शर्मा ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. हालिया ओवल टेस्ट में रोहित ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें 40 प्वाइंट्स का फायदा हुआ. रोहित के अब कुल 813 रेटिंग अंक हो गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली 783 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर कायम हैं. 

Advertisement

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में मौजूद बल्लेबाजों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इंग्लिश कप्तान जो रूट 903 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि रूट को 13 प्वाइंट का नुकसान उठाना पड़ा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 901 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और स्मिथ 891 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा हुआ, जिससे वह नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि बुमराह ने ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया था. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले और न्यूजीलैंड के टिम साउदी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह सातवें स्थान पर हैं.

Advertisement

टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. वहीं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 338 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं. हालांकि जडेजा के हमवतन रविचंद्रन अश्विन को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. अश्विन अब 331 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ऑलराउंडर रैंकिंग में दो स्थान उठकर नौवें पायदान पर आ गए हैं. गौरतलब है कि ओवल टेस्ट में वोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ी थी. 

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसमें केन विलियमसन एक स्थान उठकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी चार्ट में दो पायदान खिसककर 10वें स्थान पर आ गए. डिकॉक के हमवतन जानेमन मालन भी रैंकिंग में 31 पायदान ऊपर 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में सभी शीर्ष 10 खिलाड़ियों ने अपना स्थान बरकरार रखा है. वनडे ऑलराउंडरों के रैंकिंग में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 

आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में एरॉन फिंच, एविन लुईस और रस्सी वैन ड्यूसेन एक-एक पायदान चढ़कर क्रमशः तीसरे, आठवें और नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग नौ स्थान के फायदे से 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी चार्ट में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर और एडम जाम्पा क्रमशः छठे एवं सातवें नंबर पर आ गए हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी तीन पायदान के फायदे से टॉप-10 में लौट आए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement