Advertisement

ICC Test Team Of The Year: आईसीसी की टेस्ट टीम में भारत का जलवा, जसप्रीत बुमराह समेत ये तीन खिलाड़ी शामिल, पैट कमिंस को कप्तानी

ICC Test Team Of The Year 2024: आईसीसी ने साल 2024 के मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनया गया है. कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 3-1 से जीत हासिल की थी.

टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक 4 खिलाड़ी

इस टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के तीन खिलाड़ियों को 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ओपनर यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. न्यूजीलैंड के दो, जबकि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. यशस्वी जायसवाल के लिए भी साल 2024 काफी शानदार रहा. यशस्वी ने 15 टेस्ट मैचों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले.

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने 12 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 984 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने पिछले साल टेस्ट में 24.29 के एवरेज से 48 विकेट चटकाए.

Advertisement

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024:
1. यशस्वी जायसवाल, भारत
2. बेन डकेट, इंग्लैंड
3. केन विलियमसन, न्यूजीलैंड
4. जो रूट, इंग्लैंड
5. हैरी ब्रूक, इंग्लैंड
6. कामिंदु मेंडिस, श्रीलंका
7. जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), इंग्लैंड
8. रवींद्र जडेजा, भारत
9. पैट कमिंस (कप्तान), ऑस्ट्रेलिया
10. मैट हेनरी, न्यूजीलैंड
11. जसप्रीत बुमराह, भारत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement