Advertisement

ICC U-19 Women's T20 World Cup 2025: भारत की वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में रचा इत‍िहास, गेंदबाजी में बनाया अनोखा र‍िकॉर्ड, हैट्रिक भी जड़ी

वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक और 5 विकेट की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में मंगलवार को मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा. ग्वालियर की वैष्णवी ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने महज 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. 

Vaishnavi Sharma (Getty) Vaishnavi Sharma (Getty)
aajtak.in
  • क्वालालंपुर,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक और 5 विकेट की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में मंगलवार को मलेशिया को 10 विकेट से रौंद डाला. ग्वालियर की वैष्णवी ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने महज 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. 

Advertisement

यह मुकाबला  आज (21 जनवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान में खेला गया. जहां भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. वैष्णवी को उनके इस शानदार प्रदर्शन के ल‍िए प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब द‍िया गया. इसके साथ ही वैष्णवी ने इस वर्ल्ड कप में पहली हैट्र‍िक भी जमाई. 

आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप
(पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी)
- वैष्णवी शर्मा (भारत)
4.0-1-5-5
- ई एंडरसन (इंग्लैंड)
4.0-1-12-5
- एमजी मैसीरा (स्कॉटलैंड)
3.5-15-5

पहले गेंदबाजी चुनते हुए भारत ने मलेशिया को 14.3 ओवरों में 31 रनों पर आउट कर दिया. वैष्णवी ने 5 रन देकर 5, आयुषी शर्मा ने 8 रन देकर 3 और जोशिता वीजे ने 5 रन देकर एक विकेट लिया. भारत ने लक्ष्य सिर्फ 2.5 ओवरों में हासिल कर लिया. गोंगाडी तृषा ने 27 रन बनाए और धमाकेदार जीत दर्ज की. 

Advertisement

इसके साथ ही भारत ग्रुप ए में टॉप पर बरकरार है. उसने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका से 23 जनवरी को होगा. श्रीलंका के भी 4 अंक हैं, लेकिन भारत का रन औसत (प्लस 9.1) श्रीलंका (प्लस 5.5) से बेहतर है.

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए वैष्णवी ने मलेशिया को एक के बाद एक झटके दिए. उन्होंने नूरिन बिन्ती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिति नाजवान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया.उन्होंने 14वें ओवर में हैट्रिक ली जब मलेशिया का स्कोर नौ विकेट पर 30 रन हो गया.

वैष्णवी ने मैच के बाद कहा,‘यह सपने जैसा पदार्पण हुआ है, जिसमें हैट्रिक और 5 विकेट मिले. मैं भारत के सीनियर स्पिनरों राधा यादव और रवींद्र जडेजा को आदर्श मानती हूं.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement