
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. शनिवार (20 जनवरी) को ब्लोमफोंटन में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 84 रनों से मात दी. मैच में भारत ने सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रनों पर सिमट गई. 76 रनों की पारी खेलने वाले आदर्श सिंह 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश से अंडर-19 एशिया कप में मिली हार का बदला ले लिया. अंडर-19 एशिया कप में भारत सेमीफाइनल में हार गया, जिसमें बांग्लादेश ने उसे चार विकेट से मात दी थी. अब भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 25 जनवरी (गुरुवार) को आयरलैंड का सामना करेगी.
आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारन की शानदार बैटिंग
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 31 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ओपनर आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारन ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23.5 ओवर में 116 रन की साझेदारी की. यह दोनों बल्लेबाज हालांकि बांग्लादेश के स्पिनरों ऑफ स्पिनर शेख पावेज जिबोनऔर बाएं हाथ के स्पिनर महफुज़ुर रहमान रब्बी के सामने सहज नहीं दिखे.
बांग्लादेश के दोनों स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. आदर्श ने 96 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. वहीं सहारन ने चार चौके की मदद से 94 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम के फिनिशर सचिन धास ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंद पर 26 रन बनाए जिससे टीम 250 रन की संख्या पार करने में सफल रही. बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए.
बांग्लादेश की टीम 252 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. मोहम्मद सिहाब जेम्स और अरिफुल इस्लाम ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए. सिहाब ने 54 और अरिफुल ने 41 रनों की पारी खेली. भारत के लिए सौमी पांडे ने 24 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि मुशीर खान ने दो विकेट हासिल किए.
ग्रुप-ए में भारत और बांग्लादेश के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी है. यह टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा, जब बेनोनी में फाइनल खेला जाएगा. 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी, जिसमें 12 टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा. इनसे शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी जो बेनोनी में ही 6 और 8 फरवरी को होगा.